मुंबई: 'गली बॉय' बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर जोया अख्तर निर्देशित यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी और लोगों को यह बहुत पसंद आई थी अब इसके सीक्वल पर चर्चा जोरों पर है. हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टी नहीं हुई है लेकिन कथित तौर पर इसकी कास्टिंग के लिए एक्टर्स से बात चल रही है. दिलचस्प बात यह है कि इसमें रणवीर और आलिया नजर नहीं आएंगे बल्कि नई फ्रेश जोड़ी को इसके लिए अप्रोच किया जा रहा है. आइए जानते हैं बाकी की डिटेल.
कौन होगी 'गली बॉय' सीक्वल में नई जोड़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर 'गली बॉय' के सीक्वल में एक्टिंग करने के लिए विक्की कौशल और अनन्या पांडे के साथ चर्चा कर रहे हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो विक्की और अनन्या पांडे फ्रेश जोड़ी के रूप में गली बॉय के सीक्वल में नजर आएंगे. जाहिर है, इस प्रोजेक्ट के लिए एक निर्देशक को भी फाइनल कर लिया गया है. टाइगर बेबी फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट की खो गए हम कहां के निर्देशक अर्जुन वरेन सिंह गली बॉय के सीक्वल का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं.
अनन्या पांडे ने 'खो गए हम कहां' में अर्जुन के साथ काम किया था, और कथित तौर पर फिल्म मेकर का मानना है कि वह इसके लिए एकदम सही चॉइस हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि विक्की काफी समय से इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं. हालांकि फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कास्टिंग को लेकर काम शुरू हो गया है.
'गली बॉय' को मिली थी खूब तारीफ
'गली बॉय' (2019) एक म्यूजिकल ड्रामा है जिसमें रणवीर सिंह स्ट्रीट रैपर मुराद, आलिया भट्ट सफीना और सिद्धांत चतुर्वेदी एमसी शेर का रोल प्ले किया है. इनके अलावा विजय राज, विजय वर्मा, अमृता सुभाष, कल्कि कोचलिन ने भी फिल्म में खास रोल प्ले किया है. फिल्म का प्रीमियर बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ. फिल्म की कहानी से लेकर मयूजिक और एक्टर्स की परफॉर्मेंस ने दर्शकों के खूब दिल जीते. भारत की ओर से फिल्म की ऑस्कर में भी ऑफिशियल एंट्री हुई थी.
इस फिल्म ने मुंबई हिप-हॉप को नेशनल लेवल पर पहचान दिलाई. जिसमें रियल रैप और म्यूजिक दिया गया. जोया अख्तर द्वारा निर्देशित, इसने अमीर परिवारों पर ध्यान केंद्रित किए बिना एक मुंबई की धारावी पर बेस्ड बेहतरीन फिल्म बनाई.