भागलपुर: भागलपुर में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है. घटना शाहकुंड थाना क्षेत्र की है. शाहकुंड बाजार स्थित पहाड़ी पर प्रेमी जोड़ा घूम रहा था. तभी सुनसान जगह देखकर कुछ मनचलों ने दोनों को पकड़ लिया.
भागलपुर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म: युवती के साथ मनचलों ने बारी बारी में सामूहिक दुष्कर्म किया. विरोध करने पर मनचलों ने प्रेमी और प्रेमिका की पिटाई की और उनसे रुपये भी छीन लिए. प्रेमी ने कसवा खेरही के तीन आरोपियों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है.
लोगों के चंगुल से मनचले को छुड़ाकर ले गए ग्रामीण: घटना के बाद प्रेमी और प्रेमिका दोनों पहाड़ी से उतरकर एक गांव गए. वहां लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी. बताया जा रहा है कि लोगों ने एक आरोपी को पहचान कर उसको पकड़ भी लिया था. इसी बीच मनचले के गांव वाले वहां पहुंच गए और उसे छुड़ा ले गए. तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.
गांव में तनाव का माहौल: पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है. स्थानीय लोगों में आक्रोश और तनाव का माहौल है. पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
"डीएसपी चंद्रभूषण ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि दुष्कर्म की बात सामने आ रही है. मामले में संलिप्त तीन आरोपी बताए जा रहे हैं. पीड़िता का बयान लिया जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- चंद्रभूषण, डीएसपी
मोबाइल और रुपये छीने: घटना के बाद आक्रोशित लोग रविवार की देर शाम आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना के गेट पर जमा हो गए. बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ा रविवार की शाम को शाहकुंड पहाड़ी पर घूमने गया था. तभी तीन मनचले वहां पहुंचे और सामूहिक दुष्कर्म के बाद मोबाइल और पास में रखे पांच हजार रुपये भी छीन लिए.
ये भी पढ़ें
छपरा में गैंगरेप के दो दोषियों को 20 साल की सजा, शौच के लिए गई थी पीड़िता
बाथरूम में मिली नाबालिग नौकरानी की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, परिजनों का बवाल
बिहार में सात साल की बच्ची से रेप, घर खाली नहीं करने पर मिली मासूम को सजा
रोहतास में मूकबधिर किशोरी से रेप, घर में घुसकर दरिंदे ने की हैवानियत