चेगुंटा (तेलंगाना): लापता भैंस की तलाश में पुलिस को विक्षिप्त महिला के साथ रेप किए जाने का मामले के बारे में पता चला. पुलिस ने घटना की जांच करते हुए इसमें शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया.
घटना के संबंध में सब इंस्पेक्टर चैतन्य रेड्डी ने बताया कि रविवार को चेगुंटा पुलिस ने मेडक जिले के मसाईपेट मंडल के रामंतपुर में एक लापता भैंस का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सीसीटीवी फुटेज में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को 8 जनवरी को रामनाथपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर अकेली खड़ी देखा गया था. घटना के आरोपी चेगुंटा के तूप्रान गांव के सैयद अफरोज, चेगुंटा के ही गौरी बसवराज और बिहार के मोहम्मद सोहेल ने महिला की स्थिति को देखकर फायदा उठाया. तीनों उसे खींच ले गए और रेप किया. गौरतलब है कि 10 जनवरी को रामनाथपुर के एक व्यक्ति ने चेगुंटा पुलिस में अपनी भैंस के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई.
जांच के दौरान पुलिस ने रामनाथपुर के एक होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो रेप का मामला सामने आया. रेड्डी ने बताया कि पीड़िता को बाद में सहायता के लिए मेडक भरोसा केंद्र ले जाया गया. घटना के कारण स्थानीय समुदाय ने पीड़िता के लिए शीघ्र न्याय तथा कमजोर लोगों के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. रेड्डी ने कहा कि पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और भविष्य में इस तरह के जघन्य अपराधों को रोकने के लिए और प्रयास किए जाएंगे.
उन्होंने कहा, "हमने महिला की पहचान पड़ोसी जिले की निवासी के रूप में की. हमने उसके परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित किया और उसे तुरंत भरोसा केंद्र में स्थानांतरित कर दिया." प्रारंभिक जांच से पता चला कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से महिला लापता हो गई थी. रेड्डी ने कहा, "हमने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं."
ये भी पढ़ें- दलित लड़की के साथ यौन उत्पीड़न, 13 से 62 साल तक की उम्र के लोगों ने बनाया हवस का शिकार, 27 गिरफ्तार