कटिहारः बिहार के कटिहार में बड़ा नाव हादसा हुआ है. लोगों को लेकर जा रही नाव बीच मंझधार अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में नाव पर सवार 9 लोगों ने किसी तरह तैरकर जान बचायी, जबकि दो लोग अब भी लापता बताए जाते हैं. फिलहाल, गोताखोरों और एसडीआरएफ की मदद से लापता लोगों की खोज की जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. लापता लोगों के परिजन गमगीन थे.
खेत पर जा रहे थे लोगः कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के दिलारपुर केवाला ढाला के समीप की घटना है. यहीं पर लोगों से भरी नाव बीच नदी में पलट गयी. नाव पर नाविक को मिलाकर कुल 11 लोग सवार थे. जिसमें नौ लोगों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचायी. बताया जाता हैं कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक नाव पर सवार होकर लोग परवल की खेत में जा रहे थे.
कैसे हुआ हादसाः मिली जानकारी के अनुसार नाव छोटी थी. उस पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. इसी वजह से नाव अनियंत्रित होकर बीच मंझधार में पलट गई. लापता लोगों में लवली कुमारी और नेहा कुमारी शामिल है. दोनों बच्चियां पड़ोसी है. मौके पर उनकी परिजन सोनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. सोनी ने बताया कि दोनों लड़की का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. कटिहार पुलिस ने ट्विट कर घटना की जानकारी दी.
कटिहार में नाव हादसा. (ETV Bharat) "दिलारपुर केवाला ढाला के पास नाव पलट गयी. लापता लोगों की खोजबीन जारी है. गोताखोरों के अलावा एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. लापता दोनों बच्चियों की खोजबीन जारी है."- मनोहर प्रसाद सिंह, मनिहारी एमएलए
इसे भी पढ़ेंःकटिहार में डूबने से एक लड़की समेत पांच बच्चों की मौत, नदी में नहाने के दौरान हादसा - KATIHAR CHILDREN DROWNED