ETV Bharat / sports

'आप जानते हैं अपना दर्द...' धनश्री से तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल का छलका दर्द, लिखा भावुक पोस्ट - YUZVENDRA CHAHAL DIVORCE RUMORS

धनश्री से तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर किया है.

युजवेंद्र चहल अपनी पत्नि धनश्री वर्मा के साथ
युजवेंद्र चहल अपनी पत्नि धनश्री वर्मा के साथ (Getty and IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 5, 2025, 4:47 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल कथित तौर पर अपनी निजी जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से अलग होने की अफवाहों के बीच इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जो उनकी निजी जिंदगी की दिक्कतों पर प्रकाश डालता है. 34 वर्षीय चहल ने सोशल मीडिया पर दर्द बयां किया है. शनिवार देर शाम के इस इंस्टा स्टोरी ने पूरे दिन चली अफवाहों को और हवा दे दी है.

युजवेंद्र चहल बयान किया अपना दर्द
चहल ने रहस्यमयी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र को उजागर करती है, आप अपनी यात्रा जानते हैं, आप अपना दर्द जानते हैं, आप जानते हैं कि आपने यहां तक ​​पहुंचने के लिए क्या-क्या किया है, दुनिया जानती है, आप मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने आगे लिखा, 'अपने पिता और मां को गर्व कराने के लिए पूरा पसीना बहाया, हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह सीना तान कर खड़ा रहा'.

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहें
दरअसल, शनिवार को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहें उड़ीं. कहा गया कि दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. भारतीय क्रिकेटर ने धनश्री के साथ अपनी सारी तस्वीरें भी डिलीट कर दीं. हालांकि धनश्री ने इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र को अनफॉलो कर दिया है, लेकिन उन्होंने उनके साथ कोई भी तस्वीर डिलीट नहीं की है.

युजवेंद्र चहल की इंस्टा स्टोरी
युजवेंद्र चहल की इंस्टा स्टोरी (Yuzvendra Chahal Instagram)

चहल और धनश्री कग की 2020 में शादी हुई थी
बता दें कि युजवेंद्र चहल ने 8 अगस्त 2020 को यूट्यूबर, डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट धनश्री से सगाई की थी. उन्होंने रियलिटी शो झलक दिख जा में भी हिस्सा लिया था और 22 दिसंबर, 2020 को दोनों ने गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी की थी.

2023 में भी धनश्री और युजवेंद्र के तलाक की अफवाह उड़ी थी
वैसे साल 2023 में भी धनश्री और युजवेंद्र के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा था. कोरियोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'चहल' सरनेम हटा दिया था जिसके बाद उनके मनमुटाव और अलगाव की खबरें सुर्खियों में आ गई थीं. हालांकि युजवेंद्र चहल ने इन अफवाहों को खारिज कर फैंस से अफवाहें न फैलाने की अपील की थी.

यह भी पढ़ें

हार्दिक के बाद अब ये भारतीय क्रिकेटर लेगा तलाक? दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल कथित तौर पर अपनी निजी जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से अलग होने की अफवाहों के बीच इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जो उनकी निजी जिंदगी की दिक्कतों पर प्रकाश डालता है. 34 वर्षीय चहल ने सोशल मीडिया पर दर्द बयां किया है. शनिवार देर शाम के इस इंस्टा स्टोरी ने पूरे दिन चली अफवाहों को और हवा दे दी है.

युजवेंद्र चहल बयान किया अपना दर्द
चहल ने रहस्यमयी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र को उजागर करती है, आप अपनी यात्रा जानते हैं, आप अपना दर्द जानते हैं, आप जानते हैं कि आपने यहां तक ​​पहुंचने के लिए क्या-क्या किया है, दुनिया जानती है, आप मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने आगे लिखा, 'अपने पिता और मां को गर्व कराने के लिए पूरा पसीना बहाया, हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह सीना तान कर खड़ा रहा'.

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहें
दरअसल, शनिवार को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहें उड़ीं. कहा गया कि दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. भारतीय क्रिकेटर ने धनश्री के साथ अपनी सारी तस्वीरें भी डिलीट कर दीं. हालांकि धनश्री ने इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र को अनफॉलो कर दिया है, लेकिन उन्होंने उनके साथ कोई भी तस्वीर डिलीट नहीं की है.

युजवेंद्र चहल की इंस्टा स्टोरी
युजवेंद्र चहल की इंस्टा स्टोरी (Yuzvendra Chahal Instagram)

चहल और धनश्री कग की 2020 में शादी हुई थी
बता दें कि युजवेंद्र चहल ने 8 अगस्त 2020 को यूट्यूबर, डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट धनश्री से सगाई की थी. उन्होंने रियलिटी शो झलक दिख जा में भी हिस्सा लिया था और 22 दिसंबर, 2020 को दोनों ने गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी की थी.

2023 में भी धनश्री और युजवेंद्र के तलाक की अफवाह उड़ी थी
वैसे साल 2023 में भी धनश्री और युजवेंद्र के तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा था. कोरियोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'चहल' सरनेम हटा दिया था जिसके बाद उनके मनमुटाव और अलगाव की खबरें सुर्खियों में आ गई थीं. हालांकि युजवेंद्र चहल ने इन अफवाहों को खारिज कर फैंस से अफवाहें न फैलाने की अपील की थी.

यह भी पढ़ें

हार्दिक के बाद अब ये भारतीय क्रिकेटर लेगा तलाक? दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.