नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के ओखला लैंडफिल साइट पर शुक्रवार को भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है. आसमान में दूर-दूर तक धुएं दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है.
दरअसल, आज दोपहर करीब 2:45 बजे ओखला लैंडफिल साइट पर स्थित कूड़े के पहाड़ में अचानक भीषण आग लग गई. आग के कारण लैंडफिल साइट से धुएं का गुबार उठने लगा, जिससे आसपास के इलाके में खलबली मच गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 से अधिक फायर टेंडर मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई.
STORY | Fire erupts at Okhla landfill, firefighters at site
— Press Trust of India (@PTI_News) February 7, 2025
READ: https://t.co/LgkWt4GumQ
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/4cPc70RoMP
जानकारी के मुताबिक, आग बुझाने की कोशिशों में कई बार सफलता मिलने के बावजूद तेज हवाओं के कारण आग फिर से फैलती जा रही है. दमकल कर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हवा की दिशा और कूड़े के ढेर के कारण बुझाने में देरी हो रही है. लैंडफिल साइट से उठ रहा धुआं दूर-दूर तक देखा जा सकता है.
Delhi: A massive fire erupted at the Okhla landfill site, with fire engines actively working to contain the blaze pic.twitter.com/x8vLpr0GIY
— IANS (@ians_india) February 7, 2025
स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीम स्थिति को संभालने में जुटी हुई है. अब तक आग के कारण किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन प्रशासन ने एहतियात बरतने की अपील की है. आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए दमकल कर्मी लगे हुए हैं.
मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने के प्रयासों को जारी रखा जाएगा, ताकि स्थिति को जल्द से जल्द नियंत्रण में लाया जा सके. कई घंटे से आग पर काबू पाया जा रहा है, लेकिन शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली में तेज हवाएं चल रही है, जिसके चलते कूड़े के पहाड़ में लगी आग भड़क जा रही है, कई बार दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तेज हवाओं के चलते आग फिर से लग जा रही है.
ये भी पढ़ें :