बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पैसों के विवाद में सगे भाई और भतीजे ने घर में घुसकर महिला को मौत घाट उतार दिया. घटना नीमचांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा गावं के वार्ड नंबर पांच की है. जहां गोली मारकर महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है.
घर में घुसकर भाई-भतीजे ने की हत्या: बीती रात करीब ग्यारह बजे चार चक्का वाहन पर सवार होकर महिला के भाई और भतीजा उसके घर आए थे. जहां उन्होंने महिला की गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दो और नीमाचादपुरा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मामलें की जांच में जुट गए. मृतिका की पहचान नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा वार्ड नंबर 5 के रहने मणिकांत पोद्दार के 60 वर्षीय पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई है.
हत्या कर भतीजा हुआ फरार: पुलिस ने बताया कि मृतका के मायके खगड़िया में जमीन बिक्री के पैसों के बंटवारे को लेकर आपस में विवाद चल रहा था. उसी विवाद को लेकर महिला के भतीजे ने बीती रात घर में घुसकर रेखा देवी को गोली मार दी. वहीं आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया. इस घटना में रेखा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी.
"महिला के मायके में जमीन बिक्री के पैसों के बंटवारे को लेकर भाई से विवाद चल रहा था. उसी विवाद को लेकर महिला का भाई-भतीजा बीती रात उसके घर आया था. जहां उन्होंने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी."-पुलिस
जांच में जुटी एफएसएल टीम: फिलहाल पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है. वहीं मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा गया है. इस मामले में बेगूसराय के एसपी मनीष ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दो के नेतृत्व में नीमाचादपुरा थाने की पुलिस के द्वारा छानबीन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.\
पैसों के लिए चल रहा था विवाद: इस संबंध मे मृतिका की बहू ने बताया कि उनकी सास ने दो लाख रुपये अपने भाई और भतीजे को दिया था. जिसको उनकी सास वापस मांगने वाली थी. इसी बीच मामा और उनका बेटा बीती रात चार चक्का वाहन सें घर आया और सास को गोली मारकर फरार हो गए.
"मेरी सास ने अपने भाई-भतीजे को दो लाख रुपये दिए थे. जिसे लेकर पहले से विवाद चल रहा था. बीती रात मेरी सास के भाई और भतीजा घर आए थे. उन्होंने अचानक मेरी सास को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए."- मृतिका की बहू
पढ़ें-बेगूसराय में क्या हो रहा है? कल डीलर के बेटे को उतारा मौत के घाट, आज युवक को पीट-पीटकर मार डाला - MURDER IN BEGUSARAI