ETV Bharat / state

पप्पू यादव की भांजी समेत 4 की मौत, महाकुंभ से लौटते वक्त ट्रेलर से टकराई कार - PAPPU YADAV NIECE DIED

पप्पू यादव की भांजी का देहांत हो गया है. कुंभ से लौटने के दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पढ़ें खबर.

Pappu Yadav niece Died
पप्पू यादव की भांजी की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2025, 10:57 PM IST

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव सदमे में हैं. पप्पू यादव की भांजी डॉक्टर सोनी यादव समेत 4 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसा गुरुवार रात को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के बिरनो थाना इलाके में हुआ.

मृतक कौन थे? : मृतकों की शिनाख्त डॉ. सोनी यादव (सांसद पप्पू यादव की भांजी), गायत्री देवी (उनकी बुआ), विपिन मंडल (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) और ड्राइवर सलाउद्दीन के रूप में हुई है. हादसे के बाद से मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है.

Pappu Yadav niece Died
पप्पू यादव के गले से लिपटकर रोते परिवार वाले (Etv Bharat)

कैसे हुआ हादसा? : बताया जाता है कि प्रयागराज से कुंभ स्नान करने के बाज लौटते समय ड्राइवर को नींद आने लगी, तो गाड़ी उसके असिस्टेंट दीपक झा चलाने लगी. कुछ देर बाद कार सड़क किनारे खड़े गिट्टी लदे ट्रक में पीछे से घुस गई. हादसे में दीपक झा गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं चार की मौत हो गई.

  • हादसे की जगह: वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे.
  • हादसे की वजह: ड्राइवर को झपकी आना, कार का ट्रक से भिड़ना.
  • हादसे का दृश्य: कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

फूट-फूटकर रोने लगे पप्पू यादव : सूचना मिलते ही पप्पू यादव अपनी चचेरी बहन के घर अररिया पहुंचे और फूट-फूट कर रोने लगे. परिवार वाले भी पप्पू यादव के गले से लिपटकर कराह रहे थे. बता दें कि मृतक सभी अररिया के पलासी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. डॉक्टर सोनी यादव अपने पति के साथ पूर्णिया में एक नर्सिंग होम चलाती थी.

Pappu Yadav niece Died
बहन के घर पहुंचे पप्पू यादव (Etv Bharat)

CM नीतीश ने जताया शोक : इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के बिरनो थाना के पास बनारस-गोरखपुर हाई-वे पर हुई इस सड़क दुर्घटना में बिहार के अररिया जिला के रहने वाले 4 लोगों की मौत को काफी दुखद बताया है. उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें :-

'कुंभ में बाबाओं का आतंक', महाकुंभ पर ये क्या बोल गए MP पप्पू यादव?

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव सदमे में हैं. पप्पू यादव की भांजी डॉक्टर सोनी यादव समेत 4 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसा गुरुवार रात को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के बिरनो थाना इलाके में हुआ.

मृतक कौन थे? : मृतकों की शिनाख्त डॉ. सोनी यादव (सांसद पप्पू यादव की भांजी), गायत्री देवी (उनकी बुआ), विपिन मंडल (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) और ड्राइवर सलाउद्दीन के रूप में हुई है. हादसे के बाद से मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है.

Pappu Yadav niece Died
पप्पू यादव के गले से लिपटकर रोते परिवार वाले (Etv Bharat)

कैसे हुआ हादसा? : बताया जाता है कि प्रयागराज से कुंभ स्नान करने के बाज लौटते समय ड्राइवर को नींद आने लगी, तो गाड़ी उसके असिस्टेंट दीपक झा चलाने लगी. कुछ देर बाद कार सड़क किनारे खड़े गिट्टी लदे ट्रक में पीछे से घुस गई. हादसे में दीपक झा गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं चार की मौत हो गई.

  • हादसे की जगह: वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे.
  • हादसे की वजह: ड्राइवर को झपकी आना, कार का ट्रक से भिड़ना.
  • हादसे का दृश्य: कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

फूट-फूटकर रोने लगे पप्पू यादव : सूचना मिलते ही पप्पू यादव अपनी चचेरी बहन के घर अररिया पहुंचे और फूट-फूट कर रोने लगे. परिवार वाले भी पप्पू यादव के गले से लिपटकर कराह रहे थे. बता दें कि मृतक सभी अररिया के पलासी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. डॉक्टर सोनी यादव अपने पति के साथ पूर्णिया में एक नर्सिंग होम चलाती थी.

Pappu Yadav niece Died
बहन के घर पहुंचे पप्पू यादव (Etv Bharat)

CM नीतीश ने जताया शोक : इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के बिरनो थाना के पास बनारस-गोरखपुर हाई-वे पर हुई इस सड़क दुर्घटना में बिहार के अररिया जिला के रहने वाले 4 लोगों की मौत को काफी दुखद बताया है. उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें :-

'कुंभ में बाबाओं का आतंक', महाकुंभ पर ये क्या बोल गए MP पप्पू यादव?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.