लाहौर : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज शनिवार 22 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. इसके बाद जब राष्ट्रगान के लिए दोनों टीमें मैदान पर आईं, जो पाकिस्तान से एक बड़ी गलती हो गई, जिसके बाद से उसका सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है.
लाहौर स्टेडियम में बजा भारत का राष्ट्रगान
इस मुकाबले के शुरू होने से पहले पाकिस्तान से एक बड़ी चूक तब हुई जब 'एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर' (ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान) की जगह भारत का राष्ट्रगान 'जन गण मन' बजाया गया. गद्दाफी स्टेडियम के डीजे ने सिर्फ 2-3 सेकेंड के लिए गलती से भारतीय राष्ट्रगान बजा दिया. हालांकि, इसका वीडियो वहां मौजूद दर्शकों ने कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ENG vs Australia match mai indian national anthem chala diya vo bhi lahore mai 😭😭😂😂😂 #ENGvsAUS #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/iOHbe4wj1F
— Manjyot wadhwa (@Manjyot68915803) February 22, 2025
ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रगान की जगह प्ले हुआ 'जन गण मन'
जैसा कि ICC इवेंट्स में होता रहा है, हर मैच के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के राष्ट्रगान बजाए जाते हैं. इसी तरह इस मैच में भी इंग्लैंड के राष्ट्रगान 'गॉड सेव द किंग' के बाद ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान 'एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर' बजाया जाना था. लेकिन, भारतीय राष्ट्रगान के बजते ही स्टेडियम पर मौजूद सभी दर्शकों हैरान रह गए. इसके तुरंत बाद गलती को सुधारा गया और 'एडवांस ऑस्ट्रेलिया फेयर' बजाया गया.
Lmao, they played the Indian national anthem instead of Australia at Lahore for a couple of seconds by mistake.#ENGvsAUS pic.twitter.com/j5vhpiSV1O
— GOAT Sachin (@GOATSachin) February 22, 2025
सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए पाकिस्तान के मजे
पाकिस्तान द्वारा हुई इस बड़ी गलती के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जो इस बड़ी गलती पर खुद को हंसने से नहीं रोक पाए. पाकिस्तान की इस बड़ी चूक पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधते हुए उसका खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
🚨 Champions Trophy in Pakistan —
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 22, 2025
'Bhikaristan' accidentally played Indian National Anthem during Australia vs England game in Lahore 💥
— ABSOLUTE CINEMA 🔥 pic.twitter.com/pL0yn6tOLM
गलती करने वालों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच से पहले राष्ट्रगान की गलती कुछ ऐसी है, जिसके बारे में मेजबान संस्था पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को स्पष्टीकरण देना होगा, साथ ही संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करनी होगी.
It's no secret that Pakistan is a big idiot 🤣🤣
— Cricket Lover 🏏 (@cricketlover400) February 22, 2025
When did England become a part of India ? 🤔#Pakistan allegedly played Indian national anthem during England vs Australia match in Champions Trophy#ChampionsTrophy2025 #AUSvENG#ENGvAUS #ENGvsAuspic.twitter.com/isQaXSRRVe
Indian national anthem in #ENGvsAUS match😂
— sachin gurjar (@SachinGurj91435) February 22, 2025
yeh yeh porki bolte hai hamara andian mazaak kyu udaate hai...#ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/KgSjOkdnLt