ETV Bharat / state

नहीं है इस गांव में किसी नेता की जरूरत! किसानों ने अपनी एकता से बनाई 1 KM लंबी सड़क - ROAD IN BETTIAH

बेतिया में जब ग्रामीणों को प्रशासन से नहीं मिला सहायता तो अपनी एकता से बनाई 1 KM लंबी कच्ची सड़क. पढ़ें पूरी खबर..

ROAD IN BETTIAH
बेतिया में सड़क निर्माण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2025, 5:06 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले के योगापट्टी प्रखंड के चौमुखा पंचायत में किसानों ने अपने बलबूते से एक किमी लंबी कच्ची सड़क बनाई है. इस सड़क को बनाने के लिए किसानों ने एक लाख रुपये का चंदा आपस में जमा किया. इस प्रयास से यह साबित हो गया कि अगर प्रशासन मदद नहीं करे, तो किसान अपनी एकता से समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं.

सड़क नहीं होने से किसानों की बढ़ गई थी मुश्किलें: गंडक नदी के पार स्थित निमिया माई स्थान से अपने खेतों तक पहुंचने में किसानों को कई सालों से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद किसानों ने स्थानीय विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई. हालांकि इसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकाला गया. किसान चाहते थे कि पीपा पुल बने ताकि वे अपनी फसलें आसानी से ले जा सकें.

बेतिया में कच्ची सड़क निर्माण (ETV Bharat)

प्रशासन ने नहीं उठाया कोई कदम: कई सालों से पीपा पुल की मांग को नकारते हुए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. जिसके बाद हार मानकर किसानों ने खुद ही एक लाख रुपये जमा किये और कच्ची सड़क का निर्णय कराया. यह सड़क अब एक किमी तक बनी है. जिससे किसान अपने खेतों तक आसानी से पहुंच सकते हैं.

ROAD IN BETTIAH
किसानों ने बनाई 1 KM लंबी कच्ची सड़क (ETV Bharat)

मुखिया ने इकट्ठा किया चंदा: स्थानीय मुखिया मुकेंद्र यादव ने कहा कि कई बार प्रशासन, लौरिया विधायक विनय बिहारी, सांसद सुनिल कुमार और कोयला मंत्री से पीपा पुल बनाने की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब उन लोगों ने चंदा इकट्ठा कर एक सड़क बना दी है, जो खेतों तक पहुंचने के लायक है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और स्थायी पीपा पुल का निर्माण करें ताकि किसानों की समस्याएं खत्म हो सकें.

ROAD IN BETTIAH
योगापट्टी प्रखंड बनी सड़क (ETV Bharat)

"हरहा नदी पर पीपापुल निर्माण को लेकर दर्जनों बार स्थानीय प्रशासन से लेकर लौरिया विधायक विनय बिहारी, सांसद सुनिल कुमार सहित कोयला मंत्री तक को गुहार लगा चुके हैं. किसानों को गन्ना ले जाने में काफी परेशानी होती है लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी. आज चंदा इकट्ठा कर हमने चलने के लायक सड़क बना दी है."- मुकेंद्र यादव, मुखिया

ROAD IN BETTIAH
ग्रामीणों ने चंदे से बनवाई सड़क (ETV Bharat)

पढ़ें-18042 करोड़ से पटना-पूर्णिया-एक्सप्रेसवे बनेगा, बिहार के इन जिलों से होकर गुजरेगी सड़क

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले के योगापट्टी प्रखंड के चौमुखा पंचायत में किसानों ने अपने बलबूते से एक किमी लंबी कच्ची सड़क बनाई है. इस सड़क को बनाने के लिए किसानों ने एक लाख रुपये का चंदा आपस में जमा किया. इस प्रयास से यह साबित हो गया कि अगर प्रशासन मदद नहीं करे, तो किसान अपनी एकता से समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं.

सड़क नहीं होने से किसानों की बढ़ गई थी मुश्किलें: गंडक नदी के पार स्थित निमिया माई स्थान से अपने खेतों तक पहुंचने में किसानों को कई सालों से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद किसानों ने स्थानीय विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई. हालांकि इसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकाला गया. किसान चाहते थे कि पीपा पुल बने ताकि वे अपनी फसलें आसानी से ले जा सकें.

बेतिया में कच्ची सड़क निर्माण (ETV Bharat)

प्रशासन ने नहीं उठाया कोई कदम: कई सालों से पीपा पुल की मांग को नकारते हुए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. जिसके बाद हार मानकर किसानों ने खुद ही एक लाख रुपये जमा किये और कच्ची सड़क का निर्णय कराया. यह सड़क अब एक किमी तक बनी है. जिससे किसान अपने खेतों तक आसानी से पहुंच सकते हैं.

ROAD IN BETTIAH
किसानों ने बनाई 1 KM लंबी कच्ची सड़क (ETV Bharat)

मुखिया ने इकट्ठा किया चंदा: स्थानीय मुखिया मुकेंद्र यादव ने कहा कि कई बार प्रशासन, लौरिया विधायक विनय बिहारी, सांसद सुनिल कुमार और कोयला मंत्री से पीपा पुल बनाने की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब उन लोगों ने चंदा इकट्ठा कर एक सड़क बना दी है, जो खेतों तक पहुंचने के लायक है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और स्थायी पीपा पुल का निर्माण करें ताकि किसानों की समस्याएं खत्म हो सकें.

ROAD IN BETTIAH
योगापट्टी प्रखंड बनी सड़क (ETV Bharat)

"हरहा नदी पर पीपापुल निर्माण को लेकर दर्जनों बार स्थानीय प्रशासन से लेकर लौरिया विधायक विनय बिहारी, सांसद सुनिल कुमार सहित कोयला मंत्री तक को गुहार लगा चुके हैं. किसानों को गन्ना ले जाने में काफी परेशानी होती है लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी. आज चंदा इकट्ठा कर हमने चलने के लायक सड़क बना दी है."- मुकेंद्र यादव, मुखिया

ROAD IN BETTIAH
ग्रामीणों ने चंदे से बनवाई सड़क (ETV Bharat)

पढ़ें-18042 करोड़ से पटना-पूर्णिया-एक्सप्रेसवे बनेगा, बिहार के इन जिलों से होकर गुजरेगी सड़क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.