शिवहर:बिजली के नंगे तार ही नहीं कागज का बिल जानलेवा झटका दे सकता है और जान ले सकता है. मामला बिहार के शिवहर के नयागांव का है. जहां बिजली विभाग द्वारा भेजे गए बकाये बिल को देखकर 50 वर्षीय जीतू राम का हार्ट अटैक आ गया और दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
शिवहर में हार्ट अटैक से मौत : बताया जाता है कि बिजली विभाग की एक टीम पंचायत निवासी जीतू राम के घर पहुंची थी. टीम ने उन्हें बताया कि उनके नाम पर ₹27000 का बकाया बिजली बिल है. जिसे तत्काल जमा करना होगा. यह सुनते ही जीतू राम हतप्रभ रह गए और अचानक सीने में तेज दर्द हुआ कुछ ही क्षणों में वे बिना कुछ बोले बेहोश होकर गिर पड़े.
मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश: परिवार और आसपास के लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद गांव में भारी तनाव का माहौल बन गया. जीतू राम की मौत की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश बढ़ने लगा. बड़ी संख्या में ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे और कार्रवाई की मांग करने लगे.
बिजली विभाग की मनमानी से मौत: सूचना पर श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष सुनील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की और स्थिति को नियंत्रित किया. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग मनमाने तरीके से बकाया बिलों की वसूली कर रहा है.
27 हजार का बिल : जीतू राम के परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी. ऐसे में अचानक ₹27,000 का बिल सुनकर वे मानसिक दबाव में आ गए और हार्ट अटैक से उनकी जान चली गई. जीतू राम के परिवार वालों का कहना है कि वे किसी भी हाल में इतना भारी बिल नहीं चुका सकते थे.
बिजली विभाग गई थी वसूली करने: एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि नयागांव वार्ड नंबर-1 बिजली विभाग के कनीय अभियंता चंद्रकांत और सहायक अभियंता शशि तिवारी बिजली बिल को लेकर नया गांव के वार्ड नंबर एक में जीतू राम के यहां यहां गए थे. 27 हजार का बिजली बिल देखकर वे बेहोश हो गए और अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई.
"शव को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सदर भेज दिया गया है. इस संबंध में कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी." -सुशील कुमार, एसडीपीओ
ये भी पढ़ें
- शिवहर में थप्पड़ मारकर CSP संचालक से 4.85 लाख की लूट, मचा हड़कंप
- शिवहर में दर्दनाक हादसा, शादी की खुशियों में छाया मातम, बहन की डोली से पहले निकली भाई की अर्थी
- भूसा लेकर जा रहे किसान की गोली मारकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार
- साइबर ठगी से लोगों को बचाने के लिए बिहार के दारोगा की अनोखी पहल, हर कोई कर रहा तारीफ!