ETV Bharat / bharat

डंपर ने कार को मारी टक्कर, BJP के दो नेताओं की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच - CAR TRUCK COLLISION

ओडिशा के संबलपुर जिले में सड़क दुर्घटना में भारतीय जनता पार्टी के दो नोताओं की मौत हो गई.

BJP leaders killed
डंपर ने कार को मारी टक्कर (सांकेतिक तस्वीर)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2025, 4:45 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के संबलपुर जिले में शनिवार देर रात डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो नेताओं की मौत हो गई. यह जावकारी पुलिस ने दी.पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान देबेंद्र नायक और मुरलीधर छुरिया के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक नायक भाजपा के गोशाला मंडल अध्यक्ष थे, जबकि छुरिया पूर्व सरपंच. दोनों ही वरिष्ठ भाजपा नेता नौरी नायक के करीबी माने जाते थे. पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना बुर्ला थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)- 53 पर देर रात करीब डेढ़ बजे हुई.

कार में सवार थे 6 लोग
पुलिस के अनुसार कार में चालक समेत छह लोग सवार थे और वे भुवनेश्वर से करडोला स्थित अपने घर लौट रहे थे. सभी छह लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का इलाज जारी है.

दुर्घटना में घायल हुए सुरेश चंदा ने आरोप लगाया, "वाहन ने हमारी कार को पीछे से टक्कर मारी. किसी ने जानबूझकर हमारी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश करने का संदेह होने पर चालक ने कार को कांटापल्ली चौक के पास राजमार्ग से ग्रामीण सड़क की ओर मोड़ दिया. फिर भी, डंपर ने हमारी गाड़ी का पीछा किया और उसमें दोबारा भीषण टक्कर मारी. नतीजतन, कार पलट गई."

तीन बार मारी टक्कर
चंदा ने बताया कि जब तक डंपर ने राजमार्ग पर उनकी कार को दो बार टक्कर मारी, तब तक वह होश में थे, लेकिन जब तीसरी बार टक्कर लगी तो वह बेहोश हो गए. घायल भाजपा कार्यकर्ता ने कहा, "मुझे यकीन है कि किसी ने जानबूझकर घटना को अंजाम दिया. गलती से कोई एक बार वाहन को टक्कर मार सकता है. कोई शख्स बारा-बार पीछे से टक्कर क्यों मारेगा?"

घायलों से मिलने के बाद रेंगाली के पूर्व विधायक नाइक ने आरोप लगाया कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि जानबूझकर मारी गई टक्कर थी. उन्होंने दावा किया, "किसी ने जानबूझकर उनकी गाड़ी को तीन बार टक्कर मारी है."’

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार भामू ने बताया, "हमने डंपर को जब्त कर लिया है और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है. चूंकि मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है, इसलिए हम उस ऐंगल से भी जांच करेंगे."

यह भी पढ़ें- क्या है जीवन ज्योति बीमा योजना? कैसे करें इसके लिए आवेदन? डॉक्टर की फीस से भी कम है प्रीमियम

भुवनेश्वर: ओडिशा के संबलपुर जिले में शनिवार देर रात डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो नेताओं की मौत हो गई. यह जावकारी पुलिस ने दी.पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान देबेंद्र नायक और मुरलीधर छुरिया के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक नायक भाजपा के गोशाला मंडल अध्यक्ष थे, जबकि छुरिया पूर्व सरपंच. दोनों ही वरिष्ठ भाजपा नेता नौरी नायक के करीबी माने जाते थे. पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना बुर्ला थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)- 53 पर देर रात करीब डेढ़ बजे हुई.

कार में सवार थे 6 लोग
पुलिस के अनुसार कार में चालक समेत छह लोग सवार थे और वे भुवनेश्वर से करडोला स्थित अपने घर लौट रहे थे. सभी छह लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का इलाज जारी है.

दुर्घटना में घायल हुए सुरेश चंदा ने आरोप लगाया, "वाहन ने हमारी कार को पीछे से टक्कर मारी. किसी ने जानबूझकर हमारी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश करने का संदेह होने पर चालक ने कार को कांटापल्ली चौक के पास राजमार्ग से ग्रामीण सड़क की ओर मोड़ दिया. फिर भी, डंपर ने हमारी गाड़ी का पीछा किया और उसमें दोबारा भीषण टक्कर मारी. नतीजतन, कार पलट गई."

तीन बार मारी टक्कर
चंदा ने बताया कि जब तक डंपर ने राजमार्ग पर उनकी कार को दो बार टक्कर मारी, तब तक वह होश में थे, लेकिन जब तीसरी बार टक्कर लगी तो वह बेहोश हो गए. घायल भाजपा कार्यकर्ता ने कहा, "मुझे यकीन है कि किसी ने जानबूझकर घटना को अंजाम दिया. गलती से कोई एक बार वाहन को टक्कर मार सकता है. कोई शख्स बारा-बार पीछे से टक्कर क्यों मारेगा?"

घायलों से मिलने के बाद रेंगाली के पूर्व विधायक नाइक ने आरोप लगाया कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि जानबूझकर मारी गई टक्कर थी. उन्होंने दावा किया, "किसी ने जानबूझकर उनकी गाड़ी को तीन बार टक्कर मारी है."’

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार भामू ने बताया, "हमने डंपर को जब्त कर लिया है और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है. चूंकि मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है, इसलिए हम उस ऐंगल से भी जांच करेंगे."

यह भी पढ़ें- क्या है जीवन ज्योति बीमा योजना? कैसे करें इसके लिए आवेदन? डॉक्टर की फीस से भी कम है प्रीमियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.