नई दिल्ली: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में रविवार यानी 9 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत पहला वनडे जीतने के बाद 1-0 से आगे हैं. अब दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में कुछ खास बदलाव देखे जा सकते हैं.
क्योंकि भारतीय टीम इन तीन मैचों के जरिए अपनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी पुख्ता करना चा रही है. ऐसे में बाकी बचे दो मैचों में टीम इंडिया अपने सभी खिलाड़ियों को मैच प्रैक्टिस का मौका देना चाहेगी. तो आइए जानते हैं कि, कटक में होने वाले दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है.
A solid win in the bag for #TeamIndia! 💪 💪
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
They beat England by 4⃣ wickets in Nagpur & take 1-0 lead in the ODI series! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lJkHoih56n
राहुल की जगह क्या लेंगे ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दे सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया पंत को भी आजमाना चाहेगी. ऐसे में उन्हें पिछले मैच में बल्ले के साथ 9 गेंदों में 2 रन बनाने वाले केएल राहुल से रिप्लेस किया जा सकता है. राहुल ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया वहीं, विकेटकीपिंग के दौरान भी वह कई मौकों पर फंबल करते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में पंत कटक में राहुल की जगह एंट्री ले सकते हैं.
If Virat Kohli will be fit for the 2nd ODI match against England, then whom will Kohli replace? ⚡ pic.twitter.com/zQdQwjScsL
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 8, 2025
क्या श्रेयस अय्यर का कटेगा टीम से पत्ता
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 से श्रेयस अय्यर को भी बाहर बैठना पड़ सकता है. अय्यर ने नागपुर वनडे में 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन अगर विराट कोहली को कटक में होने वाली दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग-11 में वापस लाना है तो, अय्यर को शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम से बाहर होना पड़ सकता है. अय्यर के प्लेइंग-11 से बाहर होने के बाद भारतीय मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर नजर आएगा. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी अय्यर को खिलाने पर जोर दिया और इस खिलाड़ी को बैक किया है.
Shreyas Iyer has the Most 50+ scores after 58 ODI innings for India in the History.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 8, 2025
- SHREYAS, WHAT A PLAYER. 🌟 pic.twitter.com/bGkUFJTO3u
अर्शदीप सिंह को मिल सकता है चांस
कटक में इंडियन क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11 में अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया जा सकता है. भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी टी20 क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. अब वनडे क्रिकेट में भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया मौका देना चाहेगी. अर्शदीप सिंह को हर्षित राणा या फिर मोहम्मद शमी में से किसी एक की जगह पर मौका दिया जा सकता है. हर्षित ने नागपुर वनडे में 7 ओवर में 3 विकेट हासिल किए थे, जबकि 8 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट चटकाया था.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा/ अर्शदीप सिंह.