ETV Bharat / bharat

यह समय जश्न मनाने का नहीं... दिल्ली में AAP की हार पर ऐसा क्यों बोलीं CM आतिशी - DELHI ELECTIONS 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम आतिशी ने कहा कि उनकी भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.

Delhi Elections 2025 Results Delhi CM Atishi Reaction on AAP Defeat BJP Won kalkaji election result
सीएम आतिशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2025, 4:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर करते हुए भाजपा ने AAP को करारी शिकस्त दी. हालांकि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहीं. उन्होंने कालकाजी सीट पर भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3,580 मतों के अंतर से हराया. आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी की हार स्वीकार की और मतदाताओं को उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया.

आतिशी ने पत्रकारों से कहा, "मैं कालकाजी के लोगों को मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद देती हूं. मैं अपनी टीम को बधाई देती हूं, जिन्होंने 'बाहुबल' का मुकाबला किया."

43 वर्षीय आतिशी ने कहा, "हम जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं जीत गई हूं, लेकिन यह जश्न मनाने का नहीं, बल्कि भाजपा के खिलाफ 'संघर्ष' जारी रखने का समय है."

भाजपा की लहर में आतिशी की जीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि AAP के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं.

वहीं, दिल्ली के चुनाव नतीजों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में 'झूठ का राज' खत्म हो चुका है. यह दिल्ली में विकास के नए युग की शुरुआत है.

दिल्ली के दिल में मोदी...
शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली के दिल में मोदी'. उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के 'शीशमहल' को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप'दा मुक्त करने का काम किया है. दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा. यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है."

शाह ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है... यह अहंकार और अराजकता की हार है. यह 'मोदी की गारंटी' और मोदी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है. इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार. मोदी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है."

शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता बता दिया कि बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता. जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें- BJP की जीत के बाद क्या AAP की मुफ्त योजनाएं वापस ली जाएंगी ? जानिए नेताओं और एक्सपर्ट की राय

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर करते हुए भाजपा ने AAP को करारी शिकस्त दी. हालांकि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहीं. उन्होंने कालकाजी सीट पर भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3,580 मतों के अंतर से हराया. आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी की हार स्वीकार की और मतदाताओं को उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया.

आतिशी ने पत्रकारों से कहा, "मैं कालकाजी के लोगों को मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद देती हूं. मैं अपनी टीम को बधाई देती हूं, जिन्होंने 'बाहुबल' का मुकाबला किया."

43 वर्षीय आतिशी ने कहा, "हम जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं जीत गई हूं, लेकिन यह जश्न मनाने का नहीं, बल्कि भाजपा के खिलाफ 'संघर्ष' जारी रखने का समय है."

भाजपा की लहर में आतिशी की जीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि AAP के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं.

वहीं, दिल्ली के चुनाव नतीजों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में 'झूठ का राज' खत्म हो चुका है. यह दिल्ली में विकास के नए युग की शुरुआत है.

दिल्ली के दिल में मोदी...
शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली के दिल में मोदी'. उन्होंने कहा, "दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के 'शीशमहल' को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप'दा मुक्त करने का काम किया है. दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा. यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है."

शाह ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है... यह अहंकार और अराजकता की हार है. यह 'मोदी की गारंटी' और मोदी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है. इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार. मोदी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है."

शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता बता दिया कि बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता. जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें- BJP की जीत के बाद क्या AAP की मुफ्त योजनाएं वापस ली जाएंगी ? जानिए नेताओं और एक्सपर्ट की राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.