नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह नतीजे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जनमत संग्रह से ज्यादा कुछ नहीं दिखाते. उन्होंने कहा कि जब 2015 और 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता चरम पर थी, तब भी आप ने दिल्ली में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.
नतीजे पीएम की नीतियों पर मुहर नहीं
कांग्रेस नेता रमेश ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम प्रधानमंत्रियों की नीतियों पर मुहर नहीं है बल्कि यह जनादेश अरविंद केजरीवाल की छल, धोखे और चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की राजनीति को खारिज करता है. जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के शासन के दौरान हुए विभिन्न घोटालों को पर्दाफाश में अहम भूमिका निभाई. वहीं दिल्ली के मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी के 12 साल के कुशासन पर अपना फैसला सुनाया है.
2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जनमत संग्रह से ज्यादा कुछ नहीं है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 8, 2025
जब 2015 और 2020 में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता के चरम पर थी , तब भी AAP ने दिल्ली में निर्णायक जीत हासिल की थी।
दिल्ली के चुनाव नतीजे प्रधानमंत्री की नीतियों पर…
दिल्ली में थी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस को इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद थी. हालांकि, पार्टी ने अपने वोट शेयर में इजाफा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चुनाव अभियान भी शानदार था. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी विधानसभा में भले ही जीत नहीं दर्ज कर पाई हो ,लेकिन दिल्ली में उसकी उपस्थिति मजबूत हुई है, जिसे लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लगातार प्रयासों से और मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2030 में दिल्ली में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें- 'विकास की जीत हुई, सुशासन की जीत हुई', दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बोले पीएम मोदी