दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली की तीन दर्जन विधानसभा सीटों पर हरियाणा की जनता और नेताओं का प्रभाव है. इसी कारण बीजेपी और आप ने बड़ी संख्या में हरियाणा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगायी थी. दिल्ली के चुनावी मैदान में हरियाणा से जुड़े सात उम्मीदवार खड़े थे. इनमें से अधिकतर ने बीजेपी और आप के टिकट पर चुनाव लड़ा.
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने संभाली थी कमान: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरियाणा भाजपा के 28 नेताओं की दिल्ली विधानसभा के 32 सीटों पर चुनावी ड्यूटी लगायी गयी थी. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद कमान संभाल रखी थी. नायब सैनी बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर मोर्चा संभाले हुए थे. उन्होंने कई चुनावी सभा को संबोधित किया और रोड शो किया. नायब सैनी के अलावा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली और आठ कैबिनेट मंत्री भी चुनाव के दौरान सक्रिय भूमिका में थे. यमुना नदी के प्रदूषण के मुद्दे पर आप के आरोपों का जवाब देने की जिम्मेदारी नायब सैनी ने ही ले रखी थी. यहां तक कि उन्होंने खुद यमुना का पानी पी कर अरविंद केजरीवाल के आरोपों का जवाब देने की कोशिश की.
#WATCH | #DelhiElectionResults | After winning from Rajouri Garden seat, BJP's Manjinder Singh Sirsa says, " ...what pm modi says, the world believes in that... bjp is returning (in delhi) after 27 years... arvind kejriwal's political career has finished now, he will soon be sent… pic.twitter.com/cBFgXekhU7
— ANI (@ANI) February 8, 2025
बाहरी दिल्ली में हरियाणा का प्रभाव: हरियाणा के कई जिले दिल्ली से सटे हुए हैं. लिहाजा लोगों का दिल्ली आना जाना लगा रहता है. एनसीआर में पड़ने वाले हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, सोनीपत, मानेसर, झज्जर, बहादुरगढ़, रेवाड़ी और नूंह के लाखों लोग हर रोज दिल्ली आते जाते हैं. इनमें हजारों लोग नौकरियां करते हैं और हजारों लोगों का अपना काम धंधे हैं. हजारों लोगों की दिल्ली और हरियाणा में रिश्तेदारियां हैं. यही वजह है कि बाहरी दिल्ली की अधिकतर सीटों पर हरियाणा के लोगों का प्रभाव देखने को मिलता है. हरियाणा के सिरसा से संबंध रखने वाले मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन सीट से चुनाव जीत लिया है. जीत के बाद उन्होंने कहा कि "पीएम मोदी जो कहते हैं, दुनिया उस पर विश्वास करती है. भाजपा 27 साल बाद लौट रही है. अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक करियर अब खत्म हो गया है, उन्हें जल्द ही जेल भेजा जाएगा."
#WATCH | Kurukshetra: #DelhiElectionResults | Haryana CM Nayab Singh Saini says, " the people of delhi were deprived of the welfare schemes launched by pm modi for the development of all sections of the society...aap is involved in corruption...the people of delhi were forced to… pic.twitter.com/ZEelw4gu4o
— ANI (@ANI) February 8, 2025
सीएम सैनी ने केजरीवाल पर साधा निशाना: दिल्ली में बीजेपी की शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नायब सैनी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा कि "केजरीवाल ने हरियाणा की मिट्टी को अपमानित करने का काम किया,वो जब हरियाणा के नहीं हुए तो दिल्ली के कैसे होते.आज के ऐतिहासिक दिन दिल्ली की महान जनता का अभिनंदन जिसने भाजपा को स्पष्ट जनादेश दिया तथा दिल्ली में कमल खिला कर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व,सामाजिक कल्याण की गारंटियों पर पक्की मुहर लगा दी.भाजपा दिल्ली को उसका गौरव और सम्मान वापस दिलाएगी. सभी कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ताओं ने जिस निष्ठा और समर्पण भाव से इस विजय के लिए काम किया है,उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।#दिल्ली_के_दिल_में_मोदी"
#WATCH | Ambala, Haryana | On #DelhiElectionResults, Haryana Minister Anil Vij says, " pm modi's name is shining and after the defeat of aap and its leaders, politics of lies, fraud and freebies has ended... the country's politics is getting purified... delhi's smart people made a… pic.twitter.com/upm5CTTIxe
— ANI (@ANI) February 8, 2025
अनिल विज ने खुशी जाहिर की: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिल्ली में बीजेपी की जीत पर कहा कि "पीएम मोदी का नाम चमक रहा है और आप व उसके नेताओं की हार के बाद झूठ, धोखाधड़ी और मुफ्तखोरी की राजनीति खत्म हो गई है. देश की राजनीति शुद्ध हो रही है. दिल्ली की समझदार जनता ने अच्छा फैसला किया कि देश में कांग्रेस जीरो है."
#WATCH | Karnal, Haryana | On #DelhiElections2025 results, Union Minister Manohar Lal Khattar says " the people of delhi were distressed, so they have expressed their anger in a way and have shown faith in the policies of bjp... congress is losing all the states one by one...… pic.twitter.com/f8Rk81j5eH
— ANI (@ANI) February 8, 2025
केन्द्रीय मंत्री का आप और कांग्रेस पर निशाना: हरियाणा के पूर्व मंत्री और कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जीत का श्रेय नरेन्द्र मोदी और दिल्ली की जनता को दिया है. कांग्रेस की बुरी हार पर उन्होंने कहा कि "मोदी ने कई साल पहले ही कह दिया था कि अब कांग्रेस मुक्त भारत होने जा रहा है कुछ राज्य बाकी हैं आने वाले समय में वहां भी भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलने वाला है." वहीं अरविंद केजरीवाल के ऊपर बोलते हुए कहा कि "उन्होंने जो वादे जनता के बीच किए थे उनको वह पूरा नहीं कर पाए. हर बार माफी मांग लेते थे लेकिन जनता भी समझदार हो चुकी है काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.