हैदराबाद: चॉकलेट के दीवाने तो लगभग सभी होते हैं, फिर चाहे वो आम इंसान हो या फिर सेलिब्रिटी, जब बात चॉकलेट खाने की बात आती है, तो सेलेब्स भी अपनी डाइट प्लान भूल जाते हैं. करीना कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण तक जैसे कई बड़े स्टार चॉकलेट के दीवाने हैं. यहां सेलेब्स के लिस्ट दी गई है जो चॉकलेट के दीवाने हैं...
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की सबसे जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को चॉकलेट काफी पसंद है. चॉकलेट के प्रति अपने प्यार को जाहिर करने से पठान एक्ट्रेस कभी पीछे नहीं हटती है. दीपिका पादुकोण को चॉकलेट से काफी प्यार है. वे कभी भी, कहीं भी इसका लुत्फ उठा लेती हैं. दीपिका ने एक इंटरव्यू में खुलासा भी किया है कि हॉट चॉकलेट उनका फेवरेट ड्रिंक है.
[Instagram] Deepika Padukone : " send this to a chocolate lover" pic.twitter.com/83gqoHQWst
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) March 3, 2021
रणवीर सिंह
दीपिका के बाद उनके पति-एक्टर रणवीर सिंह का नंबर आता है. रणवीर सिंह की हाई एनर्जी के पीछे का राज कही न कहीं चॉकलेट है. 2016 में, उनके फिटनेस ट्रेनर ने रणवीर की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी जिसमें ट्रेनर ने खुलासा किया कि एक्टर को चॉकलेट पसंद है. तस्वीर में रणवीर नुटेला का पूरा जार का लुत्फ उठा रहे थे. एक्टर को नुटेला बहुत पसंद है.
![Ranveer Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23499987_ranveer.jpg)
करीना कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी डाइट प्लान को लेकर काफी सख्त हैं. इसके बावजूद उन्हें चॉकलेट से बेहद प्यार है. बेबो अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ मीठे के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अगर आपने ध्यान दिया हो तो बेबो के बर्थडे चॉकलेट को जरूर होता है. करीना को एक बार अपनी बहन-एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ भी चॉकलेट केक खाते हुए देखा गया था.
![Kareena-karisma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23499987_kareen.jpg)
सोनम कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी अपनी डाइट को लेकर काफी कड़क हैं. लेकिन चॉकलेट की वह बहुत बड़ी दीवानी है. चॉकलेट कुकीज से लेकर मफिन तक, के लिए वह अपने डाइट भूल जाती हैं. मीठे में वह हर अपनी फेवरेट चीज एड करती हैं जो उनको पसंद है.
![Sonam Kapoor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23499987_sonam.jpg)
शिल्पा शेट्टी
निस्संदेह बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस में से शिल्पा शेट्टी एक हैं. फिटनेस क्वीन के नाम से मशहूर इस एक्ट्रेस को चॉकलेट फज केक खाते हुए देखा गया है. इसे खाने के लिए वह अपना डाइट को एक साइड रख देती है और खुलकर इसका आनंद लेती हैं.
![Shilpa Shetty](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23499987_shilpa.jpg)
कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की क्यूट और खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी चॉकलेट की दीवानी है. उनके इस दीवानगी का खुलासा खुद बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने किया है. सालों पहले वरुण ने कैटरीना कैफ का एक फोटो शेयर किया था, जिसमें चॉकलेट आइक्रीम का लुत्फ उठाते हुए नजर आई थी. इसे शेयर करते हुए लिखा था, 'बार-बार खाओ. कैटरीना सीरियस बातचीत करने के बजाय चॉकलेट आइसक्रीम खाना पसंद करेंगी'.
#baarbaarkhaoo. Katrina rather eat chocolate ice cream then have a serious conversation. pic.twitter.com/I8GsOYkAY7
— VarunDhawan (@Varun_dvn) August 30, 2016