पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के बडहरा कोठी थाना के सुखसेना पूर्व पंचायत के लादूगढ़ बहियार में अफीम की खेती की जा रही थी. अफीम की खेती की गुप्त सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने खेत पहुंचकर फसलों को नष्ट कर दिया है. वहीं दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पहले पंजाब में मजदूरी करते थे.
पंजाब से लाया अफीम का पौधा: दोनों भाई ने पंजाब से पौधा लाकर पिछले कई सालों से इसकी खेती कर रहे थे. पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि पूर्णिया के बडहरा कोठी थाना के सुखसेना पूर्व पंचायत के लादूगढ़ बहियार में दो भाइयों के द्वारा खेतों में अफीम की खेती अवैध रूप से की जा रही है. इसके बाद एक टीम गठित की गई.
दो भाइयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार: वहीं धमदाहा एसडीएम राजीव कुमार, एसडीपीओ संदीप गोल्डी और बड़हरा थाना की पुलिस ने संयुक्त टीम के द्वारा मिली सूचना के जगह पर पहुंचकर जांच की. इस दौरान मकई खेत के बीच में 10 कट्ठा जमीन में अफीम की खेती की जा रही थी, जिसे विनष्ट कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.
'पोस्तादाना के लिए कर रहे थे खेती': गिरफ्तार आरोपियों में सुखसेना पंचायत के वार्ड नंबर 2 राय टोला निवासी महेश राय और लादूगढ़ निवासी उमाशंकर राय शामिल है. किसान महेश राय ने बताया कि वह पोस्तादाना के लिए खेती कर रहा था. दोनों भाई कुछ साल पहले पंजाब में मजदूरी का काम किया करता थे और वहां से ही अफीम का पौधा लाकर अपने खेतों में लगाया था. जिसके बाद पिछले कई सालों से इसकी खेती कर रहे थे.
एग्रीकल्चर ऑफिस से नहीं ली परमिशन: बता दें कि पोस्ता दाना की खेती करने के लिए एग्रीकल्चर ऑफिस से परमिशन लेनी पड़ती है. इसके बाद ही आप अपने खेतों में इसकी खेती कर सकते हैं. हालांकि इन दोनों भाइयों के द्वारा इस तरह की सूचना एग्रीकल्चर ऑफिस को नहीं दी गई थी और ना ही परमिशन लिया गया था. आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि खेत से अफीम का सैंपल ले लिया गया है, उसे जांच के लिए भेजा जा रहा है. वहीं खेत में लगे अफीम के पौधे को नष्ट कर दिया गया है.
"दोनों किसानों ने मकई के खेत में छुपाकर अफीम की खेती की थी. 10 कट्ठा जमीन में अफीम की खेती की जा रही थी, जिसे नष्ट कर दिया गया है. वहीं दोनों भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है."- कार्तिकेय शर्मा, आरक्षी अधीक्षक
पढ़ें-राजधानी पटना से महज 8 किलोमीटर दूर हो रही थी अफीम की खेती, हरकत में आया नारकोटिक्स डिपार्टमेंट - OPIUM CULTIVATION IN PUNPUN