नागपुर : भारत और इंग्लैंड के बीच आज यहां बाराबती स्टेडियम, कटक में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने 4 विकेट से शानदार जीत कर थी. भारत की नजरें जहां आज का मुकाबला जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी. वहीं, इंग्लैंड मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को परखने के लिए दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है. दोनों टीमों की नजर आगामी आईसीसी इवेंट से पहले अपनी कमजोरी को सुधारने और मजबूती को और ज्यादा पुख्ता करने का एक मौका है. पहले वनडे में शुरुआती विकेट गंवाने के बाद भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी. वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने एक बार को 249 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया के लिए कठिन बना दिया था.
1st ODI 🇮🇳✅
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 8, 2025
2nd ODI ❓⏳#TeamIndia is all set to replicate their performance & take an unassailable 2-0 lead in the ODI series! 💪
📺 Start watching FREE on Disney+ Hotstar!#INDvENGOnJioStar 2nd ODI 👉 SUN, 9th FEB | 12:30 PM pic.twitter.com/FsgZlTg5JQ
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी प्लेइंग-11 में कई खिलाड़ियों को आजमा रही है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दाहिने घुटने में सूजन के कारण पहले वनडे में नहीं खेले थे. लेकिन दूसरे वनडे में उनका खेलना तय माना जा रहा है, ऐसे में उनकी जगह किसे बाहर किया जाएगा. क्या विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को आज मौका दिया जाएगा? यह देखना काफी दिलचस्प होगा.
📍 Barabati Stadium, Cuttack
— BCCI (@BCCI) February 8, 2025
Gearing up for #INDvENG ODI number 2⃣#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/YWbjkigQvn
आज खेले जाने वाले मैच में भारतीय फैंस की नजरें अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेल पर टिकी होंगी. दोनों स्टार बल्लेबाज फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पहले वनडे में भी रोहित महज 2 रन बना पाए थे. हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के 12 साल के सूखे को खत्म करने के लिए इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन करना जरूरी है.
उम्मीद की जा रही है कि आज के मैच से भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं. चक्रवर्ती ने टी20 सीरीज में अंग्रेज बल्लेबाजों को अपनी उंगलियों के जादू में खूब फंसाया था और 5 मैचों 14 विकेट झटके थे. पहले वनडे में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने अपना वनडे डेब्यू किया था. लेकिन, चक्रवर्ती प्लेइंग-11 में जगह बनाने से चूक गए थे.
Crunch time in Cuttack! 🏏
— England Cricket (@englandcricket) February 8, 2025
Cuttack, Odisha 📌
🇮🇳 #INDvENG 🏴 pic.twitter.com/HEnmQrTIWK
घरेलू परिस्थितियों में खेलते हुए इस मैच में भारत को फेवरेट माना जा रहा है. हालांकि, जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को हल्के में लेना उसे भारी पड़ सकता है, क्योंकि कप्तान बटलर फॉर्म में हैं और पहले वनडे में भी उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
IND vs ENG दूसरे वनडे मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-
- भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच कब है ?
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच आज रविवार, 9 फरवरी 2025 को खेला जाएगा. - भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच कहां होगा ?
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाएगा. - भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच भारत में किस समय शुरू होगा ?
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच भारत में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. जिसके लिए टॉस दोपहर 1 बजे होगा. - भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर किया जाएगा ?
IND Vs ENG दूसरे वनडे मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. - भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच को फ्री में लाइव कहां देखें ?
IND Vs ENG दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.