ETV Bharat / technology

Valentine's Day 2025: रोमांस स्कैम क्या है? मेटा ने वैलेंटाइन डे से पहले बताया बचने का तरीका - ROMANCE SCAM DETAILS

मेटा ने वैलेंटाइन डे के मौके पर रोमांस स्कैम्स से बचने का तरीका बताया है. मेटा ने इसकी डिटेल्स और सेफ्टी टिप्स बताए हैं.

How to Avoid Romance Scams This Valentine’s Day
वैलेंटाइन डे पर रोमांस स्कैम्स से कैसे बचें? (फोटो - ETV BHARAT VIA COPILOT DESIGNER)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 13, 2025, 2:16 PM IST

हैदराबाद: आजकल टेक्नोलॉजी लगातार इनोवेटिव होती जा रही है, जिसके बहुत सारे फायदे पूरी दुनिया को हो रहे हैं, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं, जो दुनियाभर के कई लोगों को झेलने पड़ते हैं. इसके सबसे बड़े नुकसानों में से एक ऑनलाइन स्कैम है. आजकल ऑनलाइन स्कैम्स काफी ज्यादा हो रहे हैं. स्कैमर्स ऑनलाइन माध्यम से स्कैम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते और किसी भी खास अवसर पर स्कैम के नए तरीकों का अविष्कार करते हैं. ऑनलाइन माध्यम से होने वाले कई स्कैम्स में एक अनोखे स्कैम का नाम रोमांस स्कैम है.

अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो आपको हंसी आ सकती है, लेकिन यह एक ऐसा स्कैम है, जिसकी चपेट में आने के बाद भी पीड़ित इंसान को समझ नहीं आता को वो एक धोखाधड़ी का शिकार हो चुका है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक, भारत समेत पूरे विश्व में वैलनटाइन वीक मनाया जाता है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस मौके पर स्कैमर्स रोमांस स्कैम्स करते हैं. इस कारण फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा ने इस बार के वेलनटाइन डे के मौके पर लोगों को रोमांस स्कैम्स से बचाने के लिए कुछ सेफ्टी टिप्स जारी किए हैं.

रोमांस स्कैम्स क्या है?

रोमांस स्कैम्स में साइबर क्रिमिनल्स फेक प्रोफाइल बनाकर मैसेज भेजते हैं और प्यार करने का नाटक करते हैं. धोखेबाज लोग अपने-आप को बेहद सफल, आकर्षक और खूबसूरत बताते हैं. वह ऐसा नाटक करते हैं कि आम इंसान को वो एकदम असली लगने लगता है. स्कैमर्स धीरे-धीरे बात आगे बढ़ाते हैं और लोगों का विश्वास जीतते हैं.

उसके बाद वो किसी बहाने पैसा मांगते हैं या अपने किसी फेक बिजनेस या शेयर में पैसा निवेश करके डबल, ट्रिपल या कई गुना फायदा पाने का लालच देते हैं. इसके अलावा कई बार रोमांस स्कैम्स में स्कैमर्स लोगों का विश्वास जीतने के बाद ऑनलाइन माध्यम से कुछ आपत्तिजनक तस्वीर या वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर उन्हें ब्लैकमेल करके पैसे ठगते हैं. इस तरह के स्कैम को रोमांस स्कैम कहते हैं, जिसमें प्यार या रोमांस करने का नाटक करके पैसे ठगे जाते हैं.

Valentine's Day से पहले रोमांस स्कैम्स की पहचान कैसे करें

मिलिट्री इम्पर्सोनेशन (Military Impersonation): स्कैमर्स खुद को मिलिट्री का सदस्य बताते हैं और लोगों से धीरे-धीरे काफी प्यार करने का दिखावा करने लगते हैं. अगर उन्हें किसी आम इंसान से रिएक्शन्स, रिप्लाई या कमेंट्स मिलने लगते हैं तो वो उनका विश्वास जीतकर गिफ्ट कार्ड आदि के रूप में पैसे मांगने लगते हैं. स्कैमर्स WhatsApp, Telegram, या Messenger के जरिए इस पूरी प्रक्रिया को अंजाम देते हैं.

सेलिब्रिटी इम्पर्सोनेशन (Celebrity Impersonation): कुछ स्कैमर्स अपने आप को कोई नकली सेलिब्रिटी बताते हैं. खुद को बेहद आकर्षित और धनी बताते हैं और फिर धीरे-धीरे प्यार करने का नाटक करते हैं. विश्वास जीतने के बाद वो भी किसी न किसी तरह से पैसे ठगने की कोशिश करने लगते हैं.

फेक मैच-मेकिंग एजेंसियाँ (Fake Match-Making Agencies): वैलनटाइन डे या ऐसे किसी भी मौके पर कुछ सिंगल लोग अपने लिए एक पार्टनर ढूंढने की कोशिश करते हैं. इसके लिए लोग फर्ज़ी डेटिंग एजेंसियों के चक्कर में फंस जाते हैं और अपने हजारों-लाखों रुपये लुटवा देते हैं.

मेटा की कार्रवाई

मेटा ने अपने प्लेटफॉर्म्स के यूज़र्स को इस तरह के स्कैम्स से बचाने के लिए अपने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कई फर्ज़ी प्रोफाइल्स को हटा दिया जो अपने आप को मिलिट्री पर्सोनल या बिजनेस मैन के रूप में पेश करते थे. इसके अलावा मेटा ने फेसियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का यूज़ करके फर्जी अकाउंट्स को पहचानना शुरू कर दिया.

मेटा अलग-अलग देशों के कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि इस तरह के स्कैम्स करने वाले स्कैमर्स को पकड़ा जा सके. इसके अलावा मेटा कई देशों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई पब्लिक सेलिब्रिटी, एनजीओ और सोशल मीडिया क्रिएटर्स के साथ मिलकर भी काम कर रहा है.

इन बातों का रखें ध्यान

Safety Notices: इस फीचर की मदद से फेसबुक मैसेंजर पर आपको किसी अनजान या संदिग्ध अकाउंट से बात करते वक्त चेतावनी मिल सकती है.

WhatsApp: मेटा के इस मैसेंजिग प्लेटफॉर्म पर आप अनजान कॉल्स या मैसेज को म्यूट कर सकते हैं, ताकि स्कैमर्स से बचा जा सके.

Be Alert: स्कैमर्स हमेशा पैसा मांगलने के लिए अलग-अलग तरह के बहानों या तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. उदाहरण के तौर पर रोमांस स्कैम्स में स्कैमर रोमांटिक गिफ्ट्स या फोन कॉल्स आदि का इस्तेमाल करते हैं.

Smart Detection: मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्कैमर्स के प्रोफाइल को पहचानने के लिए फेशियल रिकग्निशन जैसे कई टेक्निकल उपाय किए हैं.

रोमांस स्कैम्स या ऐसे अन्य स्कैम्स से कैसे बचें?

  • सबसे पहले किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए आए किसी भी अनजान व्यक्तियों से कनेक्शन ना जोड़े. अगर प्रोफाइल दिखने में आपके किसी जानकार या किसी सेलिब्रिटी आदि की भी लग रही है, तो भी आप उसे चेक करें कि क्या वो सही इंसान की प्रोफाइल है या नहीं.
  • इसके अलावा अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप समेत अन्य तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सिक्योरिटी को बढ़ाएं.
  • Valentine’s Day पर किसी भी फर्ज़ी डेटिंग ऐप्स या प्यार और रोमांस से जुड़े किसी भी तरह के फर्ज़ी गतिविधियों में ना फंसे. अगर इसके नाम पर कोई पैसा मांग रहा है तो एकदम सतर्क हो जाएं.
  • अगर आपको किसी भी तरह का फ्रॉड होने की आशंका लग रही है तो आप उस इंसान से हर तरह का कॉन्टैक्ट तुरंत खत्म कर दें और उसकी शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल या साइबर क्राइम पुलिस को करें.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: आजकल टेक्नोलॉजी लगातार इनोवेटिव होती जा रही है, जिसके बहुत सारे फायदे पूरी दुनिया को हो रहे हैं, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं, जो दुनियाभर के कई लोगों को झेलने पड़ते हैं. इसके सबसे बड़े नुकसानों में से एक ऑनलाइन स्कैम है. आजकल ऑनलाइन स्कैम्स काफी ज्यादा हो रहे हैं. स्कैमर्स ऑनलाइन माध्यम से स्कैम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते और किसी भी खास अवसर पर स्कैम के नए तरीकों का अविष्कार करते हैं. ऑनलाइन माध्यम से होने वाले कई स्कैम्स में एक अनोखे स्कैम का नाम रोमांस स्कैम है.

अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो आपको हंसी आ सकती है, लेकिन यह एक ऐसा स्कैम है, जिसकी चपेट में आने के बाद भी पीड़ित इंसान को समझ नहीं आता को वो एक धोखाधड़ी का शिकार हो चुका है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक, भारत समेत पूरे विश्व में वैलनटाइन वीक मनाया जाता है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस मौके पर स्कैमर्स रोमांस स्कैम्स करते हैं. इस कारण फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा ने इस बार के वेलनटाइन डे के मौके पर लोगों को रोमांस स्कैम्स से बचाने के लिए कुछ सेफ्टी टिप्स जारी किए हैं.

रोमांस स्कैम्स क्या है?

रोमांस स्कैम्स में साइबर क्रिमिनल्स फेक प्रोफाइल बनाकर मैसेज भेजते हैं और प्यार करने का नाटक करते हैं. धोखेबाज लोग अपने-आप को बेहद सफल, आकर्षक और खूबसूरत बताते हैं. वह ऐसा नाटक करते हैं कि आम इंसान को वो एकदम असली लगने लगता है. स्कैमर्स धीरे-धीरे बात आगे बढ़ाते हैं और लोगों का विश्वास जीतते हैं.

उसके बाद वो किसी बहाने पैसा मांगते हैं या अपने किसी फेक बिजनेस या शेयर में पैसा निवेश करके डबल, ट्रिपल या कई गुना फायदा पाने का लालच देते हैं. इसके अलावा कई बार रोमांस स्कैम्स में स्कैमर्स लोगों का विश्वास जीतने के बाद ऑनलाइन माध्यम से कुछ आपत्तिजनक तस्वीर या वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर उन्हें ब्लैकमेल करके पैसे ठगते हैं. इस तरह के स्कैम को रोमांस स्कैम कहते हैं, जिसमें प्यार या रोमांस करने का नाटक करके पैसे ठगे जाते हैं.

Valentine's Day से पहले रोमांस स्कैम्स की पहचान कैसे करें

मिलिट्री इम्पर्सोनेशन (Military Impersonation): स्कैमर्स खुद को मिलिट्री का सदस्य बताते हैं और लोगों से धीरे-धीरे काफी प्यार करने का दिखावा करने लगते हैं. अगर उन्हें किसी आम इंसान से रिएक्शन्स, रिप्लाई या कमेंट्स मिलने लगते हैं तो वो उनका विश्वास जीतकर गिफ्ट कार्ड आदि के रूप में पैसे मांगने लगते हैं. स्कैमर्स WhatsApp, Telegram, या Messenger के जरिए इस पूरी प्रक्रिया को अंजाम देते हैं.

सेलिब्रिटी इम्पर्सोनेशन (Celebrity Impersonation): कुछ स्कैमर्स अपने आप को कोई नकली सेलिब्रिटी बताते हैं. खुद को बेहद आकर्षित और धनी बताते हैं और फिर धीरे-धीरे प्यार करने का नाटक करते हैं. विश्वास जीतने के बाद वो भी किसी न किसी तरह से पैसे ठगने की कोशिश करने लगते हैं.

फेक मैच-मेकिंग एजेंसियाँ (Fake Match-Making Agencies): वैलनटाइन डे या ऐसे किसी भी मौके पर कुछ सिंगल लोग अपने लिए एक पार्टनर ढूंढने की कोशिश करते हैं. इसके लिए लोग फर्ज़ी डेटिंग एजेंसियों के चक्कर में फंस जाते हैं और अपने हजारों-लाखों रुपये लुटवा देते हैं.

मेटा की कार्रवाई

मेटा ने अपने प्लेटफॉर्म्स के यूज़र्स को इस तरह के स्कैम्स से बचाने के लिए अपने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कई फर्ज़ी प्रोफाइल्स को हटा दिया जो अपने आप को मिलिट्री पर्सोनल या बिजनेस मैन के रूप में पेश करते थे. इसके अलावा मेटा ने फेसियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का यूज़ करके फर्जी अकाउंट्स को पहचानना शुरू कर दिया.

मेटा अलग-अलग देशों के कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि इस तरह के स्कैम्स करने वाले स्कैमर्स को पकड़ा जा सके. इसके अलावा मेटा कई देशों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई पब्लिक सेलिब्रिटी, एनजीओ और सोशल मीडिया क्रिएटर्स के साथ मिलकर भी काम कर रहा है.

इन बातों का रखें ध्यान

Safety Notices: इस फीचर की मदद से फेसबुक मैसेंजर पर आपको किसी अनजान या संदिग्ध अकाउंट से बात करते वक्त चेतावनी मिल सकती है.

WhatsApp: मेटा के इस मैसेंजिग प्लेटफॉर्म पर आप अनजान कॉल्स या मैसेज को म्यूट कर सकते हैं, ताकि स्कैमर्स से बचा जा सके.

Be Alert: स्कैमर्स हमेशा पैसा मांगलने के लिए अलग-अलग तरह के बहानों या तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. उदाहरण के तौर पर रोमांस स्कैम्स में स्कैमर रोमांटिक गिफ्ट्स या फोन कॉल्स आदि का इस्तेमाल करते हैं.

Smart Detection: मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्कैमर्स के प्रोफाइल को पहचानने के लिए फेशियल रिकग्निशन जैसे कई टेक्निकल उपाय किए हैं.

रोमांस स्कैम्स या ऐसे अन्य स्कैम्स से कैसे बचें?

  • सबसे पहले किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए आए किसी भी अनजान व्यक्तियों से कनेक्शन ना जोड़े. अगर प्रोफाइल दिखने में आपके किसी जानकार या किसी सेलिब्रिटी आदि की भी लग रही है, तो भी आप उसे चेक करें कि क्या वो सही इंसान की प्रोफाइल है या नहीं.
  • इसके अलावा अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप समेत अन्य तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सिक्योरिटी को बढ़ाएं.
  • Valentine’s Day पर किसी भी फर्ज़ी डेटिंग ऐप्स या प्यार और रोमांस से जुड़े किसी भी तरह के फर्ज़ी गतिविधियों में ना फंसे. अगर इसके नाम पर कोई पैसा मांग रहा है तो एकदम सतर्क हो जाएं.
  • अगर आपको किसी भी तरह का फ्रॉड होने की आशंका लग रही है तो आप उस इंसान से हर तरह का कॉन्टैक्ट तुरंत खत्म कर दें और उसकी शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल या साइबर क्राइम पुलिस को करें.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.