नई दिल्ली: महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से वाराणसी के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की घोषणा की है. यह स्पेशल ट्रेन (02252/02251) तीन दिन (15 फरवरी, 16 फरवरी और 17 फरवरी) चलेगी और प्रयागराज से होकर गुजरेगी. प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं इसका फायदा उठा सकते हैं.
उत्तर रेलवे ने एक प्रेस बयान में कहा है कि ट्रेन संख्या 02252 सुबह 5:30 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर 2:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी. यह ट्रेन दोपहर 12:00 बजे प्रयागराज में रुकेगी. वापसी में, ट्रेन संख्या 02251 दोपहर 3:15 बजे वाराणसी से रवाना होगी और शाम 5:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. उसी दिन रात 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सप्ताहांत में महाकुंभ मेले के लिए भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया.
महाकुंभ में भाग लेने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़, मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़, मौनी अमावस्या पर 7.64 करोड़, बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़ और माघ पूर्णिमा पर 1.4 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में संगम तट पर डुबकी लगा चुके हैं.
प्रयागराज के लिए अन्य विशेष ट्रेनें
इसके अलावा, रेलवे ने चेरलापल्ली और दानापुर स्पेशन ट्रेन (नंबर 07121/07122) चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 17 फरवरी को चेरलापल्ली (तेलंगाना) और 19 फरवरी को दानापुर (बिहार) से चलेगी और प्रयागराज से होकर गुजरेगी.
इसी तरह एक अन्य स्पेशल ट्रेन (01192/01191) उडुपी (कर्नाटक) से टूंडला (यूपी) के बीच चलेगी. यह ट्रेन 17 फरवरी को टूंडला से चलेगी और प्रयागराज से होकर जाएगी. वापसी में यह ट्रेन 20 फरवरी को उडुपी से रवाना होगी और प्रयागराज से होते हुए टूंडला पहुंचेगी.
साथ ही ट्रेन (03063-65) हावड़ा और टूंडला के बीच प्रयागराज से होकर चलेगी. यह 22 फरवरी और 23 फरवरी हावड़ा से रवाना होगी, जबकि 17 फरवरी, 24 फरवरी और 25 फरवरी को टूंडला से रवाना होगी.
प्रयागराज के लिए ट्रेन सुविधा
भारतीय रेलवे ने महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. हजारों ट्रेनें प्रयागराज को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और जयपुर सहित प्रमुख शहरों से जोड़ेंगी. इसके अलावा, सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक आरामदायक यात्रा विकल्प प्रदान करती हैं.
यह भी पढ़ें- मेट्रोमैन ने हाई-स्पीड रेल परियोजना का रखा प्रस्ताव, केरल के लिए बताया गेम-चेंजर