बेलगावी: कर्नाटक में गोवा के पूर्व विधायक लावू मामलेदार (69) की ऑटो चालक ने हमला कर दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. घटना बेलगावी शहर में शनिवार दोपहर को हुई. मृतक लावू साल 2012 से लेकर 2017 तक गोवा के पोंडा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक थे.
मौके पर पहुंची मार्केट थाना पुलिस ने जांच की और आरोपी को हिरासत में ले लिया. शव को बेलगावी जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. खबर के मुताबिक, बेलगावी के खड़ेबाजार स्थित श्रीनिवास लॉज के सामने यह घटना घटीखड़ेबाजार के पास पूर्व विधायक की कार ऑटो से टकरा गई. लावू मामलेदार कार से श्रीनिवास लॉज की ओर आ रहे थे.
![ऑटो ड्राइवर और पूर्व विधायक के बीच हुआ था मामूली विवाद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-02-2025/vlcsnap-2025-02-15-16h11m00s798_1502newsroom_1739617243_579.png)
तभी ऑटो चालक लॉज के सामने आया और पूर्व विधायक पर हमला कर दिया. हमले के बाद पूर्व विधायक लावू सीढ़ियां चढ़कर लॉज के कमरे में जा रहे थे, तभी अचानक गिर पड़े. पुलिस के मुताबिक, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
मामूली झगड़े से बढ़ा विवाद
इस वारदात के बाद डीसीपी रोहन जगदीश और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. भीमाशंकर गुलेदा ने घटनास्थल का दौरा किया और जानकारी जुटाई. डीसीपी रोहन जगदीश ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "घटना आज दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई. गोवा के पूर्व विधायक लवू मामलेदार श्रीनिवास लॉज में थे. जब मामलेदार लॉज की ओर आ रहे थे, तो उनकी कार एक ऑटो से टकरा गई. इस पर ऑटो चालक से उनका मामूली झगड़ा हुआ. बाद में ऑटो चालक ने उनके सिर पर प्रहार किया.
पुलिस ने बताया कि, लॉज की तरफ जाने के क्रम में सीढ़ियां चढ़ने के दौरान वे गिर पड़े. उन्हें तुरंत बेलगावी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और ईसीजी और अन्य मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में GBS का कहर! नागपुर में 45 साल के एक मरीज की अस्पताल में मौत