चंडीगढ़: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्ती के बाद अवैध तरीके से अमेरिका गए भारतीयों को डिपोर्ट कर वापस भेजा जा रहा है. अब तक अमेरिका से दो विमान में भारतीयों को वापस भेजा जा चुका है. वहीं तीसरा विमान अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर गया.
इस विमान 112 भारतीय थे. इनमें पंजाब के 31 के अलावा हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के नागरिक शामिल हैं.
#WATCH | Punjab: Aircraft carrying the third batch of illegal Indian immigrants lands in Amritsar as it arrives from the US. pic.twitter.com/siuyMUTbMP
— ANI (@ANI) February 16, 2025
35 घंटे की यात्राः गौरतलब है कि 15 फरवरी की रात ही अमेरिका से 119 अवैध अप्रवासियों को लेकर एक विमान भारत के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा. जिसमें पंजाब के कुल 67 युवक शामिल थे. डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद यह दूसरी बार है जब भारतीयों को वापस भेजा गया. अमेरिकी सैन्य विमान ने शुक्रवार सुबह भारतीय समयानुसार करीब 11 बजे उड़ान भरा और 35 घंटे की यात्रा के बाद शनिवार रात 12 बजे अमृतसर पहुंचा.
पहला विमान 5 फरवरी को आया थाः गौरतलब है कि इससे पहले 5 फरवरी को एक अमेरिकी विमान भारत आया था. जिसमें 104 भारतीय नागरिकों को लाया गया था. इनमें पंजाब के 30 और हरियाणा व गुजरात के 33-33 लोग शामिल थे. इसके अलावा महाराष्ट्र के 3, चंडीगढ़ के 2 और उत्तर प्रदेश के 2 लोग थे. कथित रूप से इन लोगों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां लगाकर लाया गया था. इस पर काफी बवाल भी मचा था.
राजनीति गरमायी हुई हैः अमेरिकी सरकार द्वारा निर्वासित भारतीयों को लाने वाले अमेरिकी विमान को लेकर भी राजनीति गरमा गई है. भारतीयों को निर्वासित करने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार अमेरिका का दौरा भी कर चुके हैं, जिसकी ओर से उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समक्ष निर्वासन का मुद्दा उठाया और कहा कि 'हम अपने नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार हैं. पीएम मोदी ने ट्रैवल एजेंट पर भी कार्रवाई करने की बात कही थी.
पंजाब सरकार का गुस्साः वहीं, पंजाब सरकार ने अमेरिका से निर्वासित लोगों को ला रहे विमान को भारत के किसी अन्य राज्य की बजाय अमृतसर में उतारने पर कड़ी आपत्ति जताई. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह सब पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश के तहत किया जा रहा है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि जब राज्य सरकार यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की मांग करती है तो कई तुच्छ कारणों का हवाला देकर मांग को खारिज कर दिया जाता है. अब यहां अंतरराष्ट्रीय विमान क्यों उतर रहे हैं?
इसे भी पढ़ेंः अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी विमान अमृतसर पहुंचा
इसे भी पढ़ेंः अवैध प्रवासियों के विमान को पंजाब में उतारने पर मान ने उठाए सवाल, कहा- बदनाम करने की कोशिश