कराची: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उसके ही घर में 60 रनों से हरा दिया है. कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से जीत के लिए मिले 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47.2 ओवर में 260 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच को कीवी टीम ने 60 रनों से अपने नाम कर लिया. टॉम लैथम प्लेयर ऑफ द मैच बने.
न्यूजीलैंड की पाकिस्तान पर जीत के चार हीरो
इस जीत में न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ी हीरो रहे. इन चारों ने अपने शानदार खेल से अपनी टीम को पाकिस्तान पर जीत दिला दी. इनमें सलामी बल्लेबाज विल यंग और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम शामिल हैं, जिन्होंने बल्ले से शतकीय पारियां खेली. इन दोनों के अलावा कप्तान मिचेल सेंटनर और विल ओ'रूर्के का नाम शामिल हैं, जिन्होंने गेंद के साथ 3-3 विकेट हासिल किए.
टClinical New Zealand down Pakistan in #ChampionsTrophy 2025 opener 👏#PAKvNZ 📝: https://t.co/E5MS83KLLA pic.twitter.com/JpcqY5664Q
— ICC (@ICC) February 19, 2025
विल यंग ने 113 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रनों की पारी खेली. टॉम लैथम ने 104 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रनों की नाबाद पारी खेली. ग्लेन फिलिप्स ने अर्धशतक लगाया और 34 बॉल में 3 चौके और 4 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. फिलिप्स ने 61 रनों की शानदार पारी खेली. विल ओ'रूर्के ने 9 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इसके बाद मिचेल सेंटनर ने 10 ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने टेके घुटने
इस मैच में पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों ने गेंद के साथ निराशाजनक प्रदर्शन किया फिर उसके बाद बल्लेबाज भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक गए. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह 10 ओवर में 63 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही हारिस रऊफ ने 10 में 83 रन देकर 2 विकेट लिए, इन दोनों के अलावा पाकिस्तान का कोई भी अन्य गेंदबाज न्यूजीलैंड के सामने घातक नहीं लगा. पाकिस्तान जब लक्ष्य का पीछा करने आई तो सऊद शकील 6, मोहम्मद रिजवान मोहम्मद रिजवान 3, फखर जमान 24, शाहीन अफरीदी 14, नसीम शाह 13 और हारिस रऊफ 19 रन बना पाए.
New Zealand win the opening match of ICC Champions Trophy 2025#PAKvNZ | #ChampionsTrophy | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/MvD3upTSoZ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 19, 2025
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन खुशदिल शाह ने बनाए. उन्होंने 49 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्कों के साथ 69 रनों की पारी खेली. उनके अलावा बाबर आजम ने भी शतक लगाया. बाबर ने 90 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 64 रनो की पारी खेली. सलामन आगा ने भी अच्छी पारी खेली लेकिन वो अर्धशतक लगाने से चूक गए. उन्होंने 28 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 42 रनों की पारी खेली.
ये खबर भी पढ़ें : विल यंग और टॉम लैथम ने जड़े शतक, पाकिस्तान को जीत के लिए न्यूजीलैंड से मिला 321 का लक्ष्य |