हैदराबाद: वेलेंटाइन डे वीक फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी खास रहा है. प्यार के इस मौसम में कई फिल्ममेकर्स ने अपनी शानदार फिल्में रिलीज की हैं, जिन्हें दर्शकों से काफी प्यार मिला है. कुछ फिल्में तो ऐसी हैं, जो पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं उन हिंदी फिल्मों पर, जो वेलेंटाइन डे रिलीज की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई हैं...
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'
2019 में वेलेंटाइन डे के मौके पर 14 जनवरी को विक्की कौशल और यामी गौतम की देशभक्ति फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज हुई. हर दिल को छू लेने वाली इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.20 करोड़ रुपये की कमाई की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अली अब्बास जफर की निर्देशित इस फिल्म ने दुनियाभर में 359 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की थी. यह फिल्म भारतीय सेना के मेजर विहान सिंह शेरगिल, जिन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ एक गुप्त अभियान किया था, के जीवन पर आधारित है.
'पैडमैन'
2018 की बॉलीवुड फिल्म 'पैडमैन' वेलेंटाइन डे के मौक पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आर. बाल्की की निर्देशित ने रिलीज के पहले दिन 10.26 करोड़ की कमाई की. वहीं, 14 फरवरी को इसने 7.05 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि यह फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में असफल रही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पैडमैन' ने भारत में 81.82 करोड़ रुपये के साथ लाइफटाइम कलेक्शन किया.
'लव आज कल' (2020)
2020 में इम्तियाज अली की निर्देशित रोमांटिक ड्रामा 'लव आज कल' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, सैफ अली खान अहम भूमिका में थे. इस रोमांटिक फिल्म ने ओपनिंग डे यानी वेलेंटाइन डे पर 12.40 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था. हालांकि बाद में यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही और दुनियाभर में 52.63 करोड़ रुपये ही कमा पाई.
'जॉली एलएलबी 2'
अक्षय कुमार की कोर्ट ड्रामा जॉली 'एलएलबी 2' 2017 में 10 फरवरी को रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने 13.20 करोड़ रुपये कमाए. जबकि 14 फरवरी को इसने 9.07 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह 'जॉली एलएलबी 2' भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही. इस घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया. इस तरह फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अन्नू कपूर और हुमा कुरैशी भी हैं.
'गुंडे'
2014 में रिलीज हुई प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की फिल्म 'गुंडे' वेलेंटाइन डे रिलीज की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में से एक हैं. 14 फरवरी को रिलीज होने वाली यह इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी शुरुआत की और पहले ही दिन 16.12 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. इसने 2014 में कई ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ थे. अली अब्बास जफर की निर्देशित फिल्म गुंडे ने दुनियाभर में 130.91 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की थी.
'गली बॉय'
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' अब तक की वेलेंटाइन डे रिलीज की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. 'गली बॉय' 14 फरवरी, 2019 को रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने 19.40 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की. यह आलिया भट्ट के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग डे और रणवीर सिंह के लिए दूसरा सबसे बड़ा ओपनिंग डे था. इस जोया अख्तर की निर्देशित फिल्म ने जहां घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 140.25 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की, वहीं दुनियाभर में इसने 238.16 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था.