नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की ओर से गुरुवार को बजट पेश किया गया. हालांकि, इस दौरान बवाना से आम आदमी पार्टी के पार्षद और पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद ने पाला बदल लिया और वो भाजपा के पार्षदों के साथ जाकर बैठ गए. जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि रामचंद्र दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे.
रामचंद्र प्रसाद ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा; ''आम आदमी पार्टी (आप) पार्टी सिर्फ पैसा देखती है. मेरी बद्दुआ और श्राप है कि AAP दिल्ली में एमसीडी के उपचुनाव में सारी सीटें हार जाए. उन्होंने कहा कि इस पार्टी में अच्छे लोगों की कदर बिलकुल नहीं है.''
![आम आदमी पार्टी के पार्षद और पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद ने पाला बदल लिया और वो भाजपा पार्षदों के साथ जाकर बैठ गए.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-02-2025/del-ndl-01-vis-delhimcd-dl10018_13022025164246_1302f_1739445166_717.jpg)
केजरीवाल साहब सपने में आए थे: बता दें कि कुछ समय पहले ही रामचंद्र प्रसाद ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली थी. हालांकि, उसके कुछ दिन बाद ही फिर से उन्होंने भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. उस दौरान उन्होंने कहा था कि उनके सपने में केजरीवाल आए थे. उन्होंने बताया कि रात में सपने में केजरीवाल साहब आए और मुझे फटकार लगाते हुए कहा कि रामचंद्र उठो और जाकर मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संदीप पाठक समेत सभी नेताओं से मिलो. साथ ही क्षेत्र में जाकर अपने कार्यकर्ताओं से मिलो और जनता के लिए काम करो.
बवाना से रह चुके हैं विधायक: आप पार्षद रामचंद्र बवाना से आम आदमी पार्टी के विधायक भी रह चुके हैं. रामचंद्र ने भाजपा छोड़ने के बाद कहा था कि उन्हें अपने गलत निर्णय का अहसास हुआ, तो उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह समेत आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर दोबारा अपने परिवार में वापसी की इच्छा जताई. इसके बाद आप नेताओं ने रामचंद्र को उनके समर्थकों के साथ दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया था.
ये भी पढ़ें:
- AAP पार्षद अपहरण केस: भाजपा का पलटवार- रामचंद्र कितने भोले हैं, कुछ लोग आए थे लेकिन लोगों का नाम नहीं पता..
- AAP पार्षद के अपहरण के दावे के दो घंटे बाद वापस लौटे रामचंद्र, बोले- मुझे CBI और ED की धमकी दी गई...
- 'CM साहब सपने में आए थे, बोले-सिसोदिया से मिलो और जनता के लिए काम करो', BJP छोड़ दोबारा AAP में लौटे पार्षद रामचंद्र