ETV Bharat / state

भारतीय सेना का रोल सिर्फ देश की रक्षा तक सीमित नहीं, राष्ट्र निर्माण के लिए भी प्रतिबद्ध: थल सेनाध्यक्ष - NOIDA SHAHEED SMARAK FOUNDATION DAY

नोएडा शहीद स्मारक के 24वें स्थापना दिवस पर शहीद जांबाजों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी उपस्थित रहे.

देश की रक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए भारतीय सेना प्रतिबद्ध
देश की रक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए भारतीय सेना प्रतिबद्ध (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2025, 8:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा शहीद स्मारक के 24वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जांबाजों को श्रद्धांजलि दी गई. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीदो को सलामी दी और दो मिनट का मौन रखा. इस अवसर पर नेवी और एयरफोर्स के शीर्ष अधिकारियों ने भी शहीदों के स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर सलामी दी. सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना का रोल सिर्फ सिक्योरिटी के लिए नहीं है, राष्ट्र निर्माण में भारतीय सेना एक अहम भूमिका निभाती हैं.

शहीदों की याद में बनाए गए नोएडा शहीद स्मारक के 24वें स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित किया गया. सुबह 10 बजे जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शहीदों के स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर सलामी दी और दो मिनट का मौन रखा. इस अवसर पर नेवी और एयरफोर्स के शीर्ष अधिकारियों ने भी शहीदों के स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर सलामी दी.

सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना का रोल सिर्फ सिक्योरिटी के लिए नहीं है नेशन बिल्डिंग में भारतीय सेना एक अहम भूमिका निभाती हैं. जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना का रोल सिर्फ सिक्योरिटी के लिए नहीं है. नेशन बिल्डिंग में भारतीय सेना एक अहम भूमिका निभाती हैं. चाहे वो इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो, चाहे स्किल ट्रेनिंग हो या किसी प्रकार की सिक्योरिटी प्रोवाइड करनी हो. इंटरनल हालातों में मानवीय सहायता और डिजास्टर रिलीफ में भी हमारी भूमिका होती है.

नोएडा शहीद स्मारक का 24वां स्थापना दिवस (ETV BHARAT)

जहाँ तक विकसित भारत की बात है, भारतीय सेना ने एक डिकेड ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन निर्मित किया है, जिसमें हमने पांच मुख्य पिलर्स नियुक्त किए हैं, जिसमें कि रीस्ट्रक्चरिंग, मॉडर्नाइजेशन , सिस्टम प्रोसेसर फंक्शनिंग है. उन्होंने कहा कि उसी प्रकार से ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट जॉइंटनेस और इंटिग्रेशन. हर पहलू में हम सोसाइटी के साथ मिलकर जो भी बन पड़ेगा, वो काम करेंगे ताकि विकसित भारत में हमारे मुख्य सहभागिता हो.

10 सालों में काफी टेक्नोलॉजी भारत में आएगी

देश की रक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए भारतीय सेना प्रतिबद्ध
देश की रक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए भारतीय सेना प्रतिबद्ध (ETV BHARAT)
विदेश मंत्रालय के सचिव ने कहा कि 10 सालों में सेना से जुड़ी काफी टेक्नोलॉजी भारत में आएगी, जिसमें भारत की सहयोगी भूमिका होगी, जिससे आत्मनिर्भरता बढ़ेगी जो हमारा मुख्य उद्देश्य है, इससे सेना की कैपेबिलिटी और कैलिबर को बढ़ावा मिलेगा.

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा शहीद स्मारक के 24वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जांबाजों को श्रद्धांजलि दी गई. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीदो को सलामी दी और दो मिनट का मौन रखा. इस अवसर पर नेवी और एयरफोर्स के शीर्ष अधिकारियों ने भी शहीदों के स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर सलामी दी. सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना का रोल सिर्फ सिक्योरिटी के लिए नहीं है, राष्ट्र निर्माण में भारतीय सेना एक अहम भूमिका निभाती हैं.

शहीदों की याद में बनाए गए नोएडा शहीद स्मारक के 24वें स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित किया गया. सुबह 10 बजे जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शहीदों के स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर सलामी दी और दो मिनट का मौन रखा. इस अवसर पर नेवी और एयरफोर्स के शीर्ष अधिकारियों ने भी शहीदों के स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर सलामी दी.

सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना का रोल सिर्फ सिक्योरिटी के लिए नहीं है नेशन बिल्डिंग में भारतीय सेना एक अहम भूमिका निभाती हैं. जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना का रोल सिर्फ सिक्योरिटी के लिए नहीं है. नेशन बिल्डिंग में भारतीय सेना एक अहम भूमिका निभाती हैं. चाहे वो इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो, चाहे स्किल ट्रेनिंग हो या किसी प्रकार की सिक्योरिटी प्रोवाइड करनी हो. इंटरनल हालातों में मानवीय सहायता और डिजास्टर रिलीफ में भी हमारी भूमिका होती है.

नोएडा शहीद स्मारक का 24वां स्थापना दिवस (ETV BHARAT)

जहाँ तक विकसित भारत की बात है, भारतीय सेना ने एक डिकेड ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन निर्मित किया है, जिसमें हमने पांच मुख्य पिलर्स नियुक्त किए हैं, जिसमें कि रीस्ट्रक्चरिंग, मॉडर्नाइजेशन , सिस्टम प्रोसेसर फंक्शनिंग है. उन्होंने कहा कि उसी प्रकार से ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट जॉइंटनेस और इंटिग्रेशन. हर पहलू में हम सोसाइटी के साथ मिलकर जो भी बन पड़ेगा, वो काम करेंगे ताकि विकसित भारत में हमारे मुख्य सहभागिता हो.

10 सालों में काफी टेक्नोलॉजी भारत में आएगी

देश की रक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए भारतीय सेना प्रतिबद्ध
देश की रक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए भारतीय सेना प्रतिबद्ध (ETV BHARAT)
विदेश मंत्रालय के सचिव ने कहा कि 10 सालों में सेना से जुड़ी काफी टेक्नोलॉजी भारत में आएगी, जिसमें भारत की सहयोगी भूमिका होगी, जिससे आत्मनिर्भरता बढ़ेगी जो हमारा मुख्य उद्देश्य है, इससे सेना की कैपेबिलिटी और कैलिबर को बढ़ावा मिलेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.