मुंबई: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML 2025) पुरानी यादों और उत्साह की एक लहर लेकर आने वाला है, क्योंकि इसमें क्रिकेट के ऐसे महान खिलाड़ी शामिल हैं जो कभी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना दबदबा बना रखा था.
इंडिया मास्टर्स में महान खिलाड़ी शामिल
22 फरवरी से 16 मार्च, 2025 तक होने वाले इस टूर्नामेंट में प्रशंसक क्रिकेट के सुनहरे दौर को एक बार फिर देखेंगे. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के इंडिया मास्टर्स की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें युवराज सिंह, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
𝑰𝒏𝒅𝒊𝒂 𝑴𝒂𝒔𝒕𝒆𝒓𝒔 ➡️ Assembled 🤩
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) February 14, 2025
The Masters in Blue are all set to take the stage in the inaugural season of #IMLT20! 🇮🇳 🩵 Watch your favorite cricket stars make a grand comeback! 💪#BlueArmyReloaded #TheBaapsOfCricket #IMLonCineplex #IMLonJioHotstar pic.twitter.com/JdIYKfqIgs
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट मैदान पर वापस आने से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को एक शानदार अनुभव मिलने वाला है. सचिन की इस टीम में शान, ताकत और मैच जीतने की क्षमता का एक शानदार मिश्रण है, जिसमें 2000 और 2010 के दशक के कुछ सबसे मशहूर नाम शामिल हैं.
टी20 और वनडे विश्व कप के नायक भी टीम में शामिल
2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप के नायक युवराज सिंह के साथ सुरेश रैना और अंबाती रायुडू को बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे है. पठान बंधु, इरफान और यूसुफ अपने विस्फोटक ऑलराउंडर कौशल का प्रदर्शन करेंगे, जबकि नमन ओझा स्टंप के पीछे की जिम्मेदारी संभालेंगे.
𝐓𝐡𝐞 #IMLT20 𝐦𝐚𝐭𝐜𝐡-𝐬𝐜𝐡𝐞𝐝𝐮𝐥𝐞 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐚𝐧𝐧𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐝! 🤩
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) February 5, 2025
Block your dates 🗓️, grab your snacks & get ready for an 𝐞𝐩𝐢𝐜 𝐬𝐡𝐨𝐰𝐝𝐨𝐰𝐧! 😍#TheBaapsOfCricket #DisneyplusHotstar #ColorsCineplex #ColorsCineplexSuperhits #imloncineplex #imlonhotstar pic.twitter.com/gGA5YyGWKD
गेंदबाजी आक्रमण में अनुभवी मैच विजेता शामिल हैं, जिसमें विनय कुमार और धवल कुलकर्णी तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. स्टुअर्ट बिन्नी, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान और अभिमन्यु मिथुन जैसे खिलाड़ी इस टीम को एक बेहतरीन टीम बनाते हैं.
IML में कितनी टीमें भाग ले रही है?
आईएमएल क्रिकेट के महानतम आइकन का जश्न मनाता है, जिसमें भारत, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के मास्टर्स एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे.
The stage is set, the Masters are ready, and now it’s 𝐘𝐎𝐔𝐑 🫵 turn to be part of the action! 🤩
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) February 15, 2025
Be there to witness the magic LIVE from the stands! 🎟️ Book your tickets now on BookMyShow 📲#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #TicketSale pic.twitter.com/rk8iPV0fem
कहां देख सकेंगे मैच?
प्रशंसक BookMyShow पर मैच टिकट खरीद सकते हैं और 22 फरवरी से IML के मैच देख सकते हैं. इस टूर्नामेंट के मैच जियो हॉटस्टार पर लाइव, कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी और एचडी) के साथ और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर सीधा प्रसारण शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.
Presenting the Sri Lanka Masters Squad for #IMLT20! 📜💙
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) February 14, 2025
Witness the 𝑺𝑻𝑨𝑹𝑺 of the game back in action, bringing their magic back to the pitch! 💯#TheBaapsOfCricket #IMLonCineplex #IMLonJioHotstar pic.twitter.com/UA6gc5Xdy5
इंडिया मास्टर्स का स्क्वाड
1- सचिन तेंदुलकर (कप्तान), 2- युवराज सिंह, 3- सुरेश रैना, 4- अंबाती रायुडू, 5- यूसुफ पठान, 6- इरफान पठान, 7- स्टुअर्ट बिन्नी, 9- धवल कुलकर्णी, 8- विनय कुमार, 10- शाहबाज नदीम, 11- राहुल शर्मा, 12- नमन ओझा, 13- पवन नेगी, 14- गुरकीरत सिंह मान, 15- अभिमन्यु मिथुन
श्रीलंका मास्टर्स का स्क्वाड
1- कुमार संगकारा (कप्तान), 2- रोमेश कालुवितरणा, 3- आशान प्रियंजन, 4- उपुल थरंगा, 5- नुवान प्रदीप, 6- लाहिरू थिरिमाने, 7- चिंताका जयसिंघे, 8- सीकुगे प्रसन्ना, 9- जीवन मेंडिस, 10- इसुरु उदाना, 11- धम्मिका प्रसाद, 12- सुरंगा लकमल, 13- दिलरुवान परेरा, 14- असेला गुणरत्ने, 15- चतुरंगा डी सिल्वा