ETV Bharat / sports

युवराज सिंह, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू एक टीम में, सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय टीम का ऐलान - IML 2025

IML 2025 में इंडिया मास्टर्स के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान तेंदुलकर के हाथों में सौंपी गई है.

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के कप्तान
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के कप्तान (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 15, 2025, 8:29 PM IST

मुंबई: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML 2025) पुरानी यादों और उत्साह की एक लहर लेकर आने वाला है, क्योंकि इसमें क्रिकेट के ऐसे महान खिलाड़ी शामिल हैं जो कभी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना दबदबा बना रखा था.

इंडिया मास्टर्स में महान खिलाड़ी शामिल

22 फरवरी से 16 मार्च, 2025 तक होने वाले इस टूर्नामेंट में प्रशंसक क्रिकेट के सुनहरे दौर को एक बार फिर देखेंगे. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के इंडिया मास्टर्स की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें युवराज सिंह, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट मैदान पर वापस आने से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को एक शानदार अनुभव मिलने वाला है. सचिन की इस टीम में शान, ताकत और मैच जीतने की क्षमता का एक शानदार मिश्रण है, जिसमें 2000 और 2010 के दशक के कुछ सबसे मशहूर नाम शामिल हैं.

टी20 और वनडे विश्व कप के नायक भी टीम में शामिल

2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप के नायक युवराज सिंह के साथ सुरेश रैना और अंबाती रायुडू को बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे है. पठान बंधु, इरफान और यूसुफ अपने विस्फोटक ऑलराउंडर कौशल का प्रदर्शन करेंगे, जबकि नमन ओझा स्टंप के पीछे की जिम्मेदारी संभालेंगे.

गेंदबाजी आक्रमण में अनुभवी मैच विजेता शामिल हैं, जिसमें विनय कुमार और धवल कुलकर्णी तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. स्टुअर्ट बिन्नी, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान और अभिमन्यु मिथुन जैसे खिलाड़ी इस टीम को एक बेहतरीन टीम बनाते हैं.

IML में कितनी टीमें भाग ले रही है?

आईएमएल क्रिकेट के महानतम आइकन का जश्न मनाता है, जिसमें भारत, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के मास्टर्स एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे.

कहां देख सकेंगे मैच?

प्रशंसक BookMyShow पर मैच टिकट खरीद सकते हैं और 22 फरवरी से IML के मैच देख सकते हैं. इस टूर्नामेंट के मैच जियो हॉटस्टार पर लाइव, कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी और एचडी) के साथ और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर सीधा प्रसारण शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

इंडिया मास्टर्स का स्क्वाड

1- सचिन तेंदुलकर (कप्तान), 2- युवराज सिंह, 3- सुरेश रैना, 4- अंबाती रायुडू, 5- यूसुफ पठान, 6- इरफान पठान, 7- स्टुअर्ट बिन्नी, 9- धवल कुलकर्णी, 8- विनय कुमार, 10- शाहबाज नदीम, 11- राहुल शर्मा, 12- नमन ओझा, 13- पवन नेगी, 14- गुरकीरत सिंह मान, 15- अभिमन्यु मिथुन

श्रीलंका मास्टर्स का स्क्वाड

1- कुमार संगकारा (कप्तान), 2- रोमेश कालुवितरणा, 3- आशान प्रियंजन, 4- उपुल थरंगा, 5- नुवान प्रदीप, 6- लाहिरू थिरिमाने, 7- चिंताका जयसिंघे, 8- सीकुगे प्रसन्ना, 9- जीवन मेंडिस, 10- इसुरु उदाना, 11- धम्मिका प्रसाद, 12- सुरंगा लकमल, 13- दिलरुवान परेरा, 14- असेला गुणरत्ने, 15- चतुरंगा डी सिल्वा

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लिए टीम का किया ऐलान, वॉटसन-मार्श समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह

मुंबई: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML 2025) पुरानी यादों और उत्साह की एक लहर लेकर आने वाला है, क्योंकि इसमें क्रिकेट के ऐसे महान खिलाड़ी शामिल हैं जो कभी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना दबदबा बना रखा था.

इंडिया मास्टर्स में महान खिलाड़ी शामिल

22 फरवरी से 16 मार्च, 2025 तक होने वाले इस टूर्नामेंट में प्रशंसक क्रिकेट के सुनहरे दौर को एक बार फिर देखेंगे. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के इंडिया मास्टर्स की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें युवराज सिंह, सुरेश रैना और अंबाती रायुडू जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट मैदान पर वापस आने से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को एक शानदार अनुभव मिलने वाला है. सचिन की इस टीम में शान, ताकत और मैच जीतने की क्षमता का एक शानदार मिश्रण है, जिसमें 2000 और 2010 के दशक के कुछ सबसे मशहूर नाम शामिल हैं.

टी20 और वनडे विश्व कप के नायक भी टीम में शामिल

2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप के नायक युवराज सिंह के साथ सुरेश रैना और अंबाती रायुडू को बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे है. पठान बंधु, इरफान और यूसुफ अपने विस्फोटक ऑलराउंडर कौशल का प्रदर्शन करेंगे, जबकि नमन ओझा स्टंप के पीछे की जिम्मेदारी संभालेंगे.

गेंदबाजी आक्रमण में अनुभवी मैच विजेता शामिल हैं, जिसमें विनय कुमार और धवल कुलकर्णी तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. स्टुअर्ट बिन्नी, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान और अभिमन्यु मिथुन जैसे खिलाड़ी इस टीम को एक बेहतरीन टीम बनाते हैं.

IML में कितनी टीमें भाग ले रही है?

आईएमएल क्रिकेट के महानतम आइकन का जश्न मनाता है, जिसमें भारत, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के मास्टर्स एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे.

कहां देख सकेंगे मैच?

प्रशंसक BookMyShow पर मैच टिकट खरीद सकते हैं और 22 फरवरी से IML के मैच देख सकते हैं. इस टूर्नामेंट के मैच जियो हॉटस्टार पर लाइव, कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी और एचडी) के साथ और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर सीधा प्रसारण शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

इंडिया मास्टर्स का स्क्वाड

1- सचिन तेंदुलकर (कप्तान), 2- युवराज सिंह, 3- सुरेश रैना, 4- अंबाती रायुडू, 5- यूसुफ पठान, 6- इरफान पठान, 7- स्टुअर्ट बिन्नी, 9- धवल कुलकर्णी, 8- विनय कुमार, 10- शाहबाज नदीम, 11- राहुल शर्मा, 12- नमन ओझा, 13- पवन नेगी, 14- गुरकीरत सिंह मान, 15- अभिमन्यु मिथुन

श्रीलंका मास्टर्स का स्क्वाड

1- कुमार संगकारा (कप्तान), 2- रोमेश कालुवितरणा, 3- आशान प्रियंजन, 4- उपुल थरंगा, 5- नुवान प्रदीप, 6- लाहिरू थिरिमाने, 7- चिंताका जयसिंघे, 8- सीकुगे प्रसन्ना, 9- जीवन मेंडिस, 10- इसुरु उदाना, 11- धम्मिका प्रसाद, 12- सुरंगा लकमल, 13- दिलरुवान परेरा, 14- असेला गुणरत्ने, 15- चतुरंगा डी सिल्वा

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लिए टीम का किया ऐलान, वॉटसन-मार्श समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.