मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने दावोस दौरे के दौरान 'ऑपरेशन टाइगर' का ऐलान कर सियासी हलचल मचा दी थी. उन्होंने दावा किया था कि पुराने साथी एक के बाद एक शिवसेना में शामिल होंगे. कुछ ही दिनों में रत्नागिरी जिले के राजापुर-लांजा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजन साल्वी ने उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका देते हुए शिवसेना का दामन थाम लिया था. इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना के खिलाफ 'ऑपरेशन टाइगर' की जोरदार चर्चा हो रही है.
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने 'ऑपरेशन टाइगर' को लेकर महायुति की कड़ी आलोचना की. मीडिया से बातचीत करते हुए संजय राउत ने कहा, "यह कैसा ऑपरेशन टाइगर है? आज उनके पास सत्ता है. इसलिए सत्ता का आनंद ले रहे हैं. हमलोग भी सत्ता में थे. लेकिन, सत्ता का ऐसा दुरुपयोग नहीं किया है. उनके पास सत्ता और मशीनरी है, इसलिए वे दूसरों पर दबाव बना रहे हैं. हमें सिर्फ दो घंटे के लिए ईडी दे दो, फिर देखें कि अमित शाह भी हमारी पार्टी में शामिल होते हैं या नहीं."
नाखुश नहीं है पार्टी के नेताः राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि शिवसेना (UBT) नेता भास्कर जाधव नाखुश हैं. शनिवार को हुई बैठक में भी मौजूद नहीं थे. इस पर राउत ने कहा कि उन्हें देर से बुलाया गया था. उनके परिवार के किसी सदस्य की शादी भी थी, इसलिए वे नहीं आ सके. हालांकि ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए. संजय राउत ने कहा भास्कर जाधव कोंकण में शिवसेना यूबीटी के वरिष्ठ नेता हैं. हम उनके संपर्क में हैं. उन्होंने जो रुख अपनाया है, उस पर पार्टी के भीतर चर्चा चल रही है. लेकिन वे नाखुश नहीं हैं.
रामदास पर साधा निशानाः रामदास कदम ने कहा था, "अगर मैंने अपना मुंह खोला तो उद्धव ठाकरे को देश छोड़कर भागना पड़ेगा." इस सवाल पर राउत ने कहा कि अगर वह ऐसा कहते हैं तो क्या हमारे पास बोलने के लिए मुंह नहीं है? संजय राउत ने कहा कि रामदास कदम के हारने के बाद भी उद्धव ठाकरे ने उनको विधान परिषद में भेजा था. अगर उन्हें यह नहीं पता, अगर उनमें कृतज्ञता नहीं है तो उनमें कोई मानवता नहीं है.
भगदड़ में मरनेवालों की संख्या अधिकः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. संजय राउत ने इस घटना पर दुख जताते हुए सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना की. उन्होंने दावा किया, "प्रयागराज में कई लोग कुचलकर मर गए. वहां 7000 से ज़्यादा लोग लापता हैं. जब यह घटना अभी ताज़ा थी, तब दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कई लोग मारे गए. सरकार कह रही है कि 18 लोग मारे गए हैं. लेकिन, मेरी जानकारी के मुताबिक 100 से 130 लोग मारे गए हैं."
इसे भी पढ़ेंः 'देशद्रोहियों का सम्मान महाराष्ट्र की अस्मिता पर आघात': संजय राउत का शरद पवार पर निशाना