ETV Bharat / bharat

अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए 2 युवक हवाई अड्डे पर गिरफ्तार, हत्या के मामले में थे फरार - MURDER CASE

पटियाला पुलिस ने अमेरिका से प्रत्यर्पित किए 2 युवकों को हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया था.

youths deported from America arrested at the airport
अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए 2 युवक हवाई अड्डे पर गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 16, 2025, 4:16 PM IST

चंडीगढ़: अमेरिका से निकाले गए भारतीयों को लेकर एक और विमान बीती रात अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा. इस विमान में 67 पंजाबी सवार थे. इस विमान में पंजाब के ही संदीप और प्रदीप भी सवार थे. इन्हें पटियाला पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार किया है. ये एक हत्या के मामले में फरार चल रहे थे.

बताया जा रहा है कि ये दोनों राजपुरा में एफआईआर नंबर 175/2023 के तहत दर्ज हत्या के एक मामले में भगोड़े थे. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. दोनों चचेरे भाई साल 2023 में राजपुरा में हुए दोहरे हत्याकांड में वॉन्टेड थे. दोनों को हत्या के मामले में कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था.

गिरफ्तार युवकों के परिवार का बयान आया सामने
बता दें कि गिरफ्तार युवकों के परिवार का बयान सामने आया है. परिवार ने बताया कि उन्होंने जमीन बेचकर अपने बेटों को विदेश भेज दिया था, लेकिन अब उन्हें विदेश से निकाल दिया गया है. साथ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. परिवार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की है कि उनके बेटों को उन्हें सौंप दिया जाए.

'झूठे केस में फंसाया'
परिवार के सदस्य सतनाम सिंह ने बताया कि 2023 में उनका झगड़ा हुआ था, जिसमें दोनों शामिल थे. इस केस में कार की वजह से दोनों का नाम सामने आया था. पुलिस ने हमारे घर से कार बरामद की थी. सतनाम ने अपील की है कि उनके बच्चों को गलत तरीके से बाहर भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने बताया कि उनका परिवार 8-10 हजार रुपये में कार चलाकर गुजारा कर रहा है.

1.20 करोड़ खर्च कर विदेश भेजा
दोनों के परिजनों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि प्रदीप और संदीप सुबह घर नहीं आए. दोनों को बाहर भेजने में 1.20 करोड़ रुपए खर्च हुए. पैसे लेने से पहले एजेंट ने साफ रास्ते से भेजने को कहा था, लेकिन दोनों बच्चों को डंकी रूट से विदेश भेज दिया गया.

अमेरिका से आ रहा तीसरा विमान
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्ती के बाद अवैध तरीके से अमेरिका गए भारतीयों को डिपोर्ट कर वापस भेजा जा रहा है. अब तक अमेरिका से दो विमान में भारतीयों को वापस भेजा जा चुका है. 16 फरवरी की देर रात तक तीसरा विमान अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने की संभावना है.

इस विमान करीब 157 भारतीय हैं. इनमें पंजाब के 54, हरियाणा के 60, गुजरात के 34, उत्तर प्रदेश के 03 के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के एक-एक निवासी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर आ रहा तीसरा अमेरिकी विमान! जानें किस राज्य से कितने लोग

चंडीगढ़: अमेरिका से निकाले गए भारतीयों को लेकर एक और विमान बीती रात अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा. इस विमान में 67 पंजाबी सवार थे. इस विमान में पंजाब के ही संदीप और प्रदीप भी सवार थे. इन्हें पटियाला पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार किया है. ये एक हत्या के मामले में फरार चल रहे थे.

बताया जा रहा है कि ये दोनों राजपुरा में एफआईआर नंबर 175/2023 के तहत दर्ज हत्या के एक मामले में भगोड़े थे. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. दोनों चचेरे भाई साल 2023 में राजपुरा में हुए दोहरे हत्याकांड में वॉन्टेड थे. दोनों को हत्या के मामले में कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था.

गिरफ्तार युवकों के परिवार का बयान आया सामने
बता दें कि गिरफ्तार युवकों के परिवार का बयान सामने आया है. परिवार ने बताया कि उन्होंने जमीन बेचकर अपने बेटों को विदेश भेज दिया था, लेकिन अब उन्हें विदेश से निकाल दिया गया है. साथ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. परिवार ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की है कि उनके बेटों को उन्हें सौंप दिया जाए.

'झूठे केस में फंसाया'
परिवार के सदस्य सतनाम सिंह ने बताया कि 2023 में उनका झगड़ा हुआ था, जिसमें दोनों शामिल थे. इस केस में कार की वजह से दोनों का नाम सामने आया था. पुलिस ने हमारे घर से कार बरामद की थी. सतनाम ने अपील की है कि उनके बच्चों को गलत तरीके से बाहर भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने बताया कि उनका परिवार 8-10 हजार रुपये में कार चलाकर गुजारा कर रहा है.

1.20 करोड़ खर्च कर विदेश भेजा
दोनों के परिजनों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि प्रदीप और संदीप सुबह घर नहीं आए. दोनों को बाहर भेजने में 1.20 करोड़ रुपए खर्च हुए. पैसे लेने से पहले एजेंट ने साफ रास्ते से भेजने को कहा था, लेकिन दोनों बच्चों को डंकी रूट से विदेश भेज दिया गया.

अमेरिका से आ रहा तीसरा विमान
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्ती के बाद अवैध तरीके से अमेरिका गए भारतीयों को डिपोर्ट कर वापस भेजा जा रहा है. अब तक अमेरिका से दो विमान में भारतीयों को वापस भेजा जा चुका है. 16 फरवरी की देर रात तक तीसरा विमान अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने की संभावना है.

इस विमान करीब 157 भारतीय हैं. इनमें पंजाब के 54, हरियाणा के 60, गुजरात के 34, उत्तर प्रदेश के 03 के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के एक-एक निवासी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर आ रहा तीसरा अमेरिकी विमान! जानें किस राज्य से कितने लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.