पटना: बिहार में सियासी हलचल के बीच सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने के कयासों पर विराम लग गया है. सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव के ऑफर वाले प्यार को ठुकरा दिया है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने लालू यादव ऑफर वाले बयान को लेकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद का कोई ऑफर किसी काम नहीं आने वाला है. किसी भी तरह का वह ऑफर कर दें उससे लालू को कोई फायदा नहीं होने वाला है. हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.
शाहनवाज ने लालू पर साधा निशाना: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू यादव अपने बयान में कह रहे हैं कि वह नीतीश कुमार को माफ कर देंगे. आप समझ लीजिए नीतीश कुमार ने क्या गलती की है कि उन्हें वह माफ करने की बात कर रहे हैं. गलती तो बिहार के जनता के साथ लालू यादव ने किया था. लालू यादव के समय में जंगल राज बिहार में था. उस जंगल राज को खत्म मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने किया था तो लालू यादव को जनता से माफी मांगनी चाहिए. विधानसभा चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी.
पीके वैनिटी वैन में बैठकर आराम करें: बीपीएससी अभ्यर्थी के मुद्दे को लेकर जन सुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर अभी भी पटना के गांधी मैदान में धरना पर बैठे हुए हैं तो उन्होंने कहा कि बीपीएससी ने जिन परीक्षा केंद्र का परीक्षा रद्द किया था. उसका परीक्षा भी अब खत्म हो गया है. शांतिपूर्ण तरीके से अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया है और अब इस मांग का कोई मतलब नहीं है इसीलिए प्रशांत किशोर को चाहिए कि वह अपने वैनिटी वैन में बैठकर आराम करें किसी भी तरह का धरना या प्रदर्शन करने से उन्हें फायदा नहीं होगा.
"लालू यादव किसी भी तरह का बयान दे दे उनको कोई फायदा होने वाला नहीं है. बिहार की जनता ने फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है और मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में हम लोग चुनाव लड़ेंगे और अगला विधानसभा में भी बिहार में एनडीए की सरकार ही बनेगी." -शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
ये भी पढ़ें
- 'खेला' खत्म या उम्मीद बाकी है? लालू के 'ऑफर' पर बोले नीतीश- अब नहीं जाऊंगा उधर
- लालू ने बुलाई RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, तेजस्वी के नेतृत्व को लेकर हो सकता है ऐलान
- सीएम नीतीश को किस बात की माफी चाहिए? बीजेपी विधायक शैलेंद्र का लालू पर तीखा प्रहार
- बीजेपी विधायक ने लालू यादव को ये क्या कह दिया? तेजस्वी को भी घेरा, बोले- 'बाप-बेटे में ही मेल नहीं'
- लालू की गुगली में गिरेगा NDA का विकेट या नीतीश लगाएंगे सिक्सर? जानें कब-कब पलटी मारे नीतीश?