भोपाल। बूथ तक पार्टी को मजबूत कर चुकी बीजेपी में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार एमपी में अपना अनौपचारिक प्रचार शुरु कर चुके हैं. इधर कांग्रेस अब तक अपनी सूची फाइनल नहीं कर पाई है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद भी एमपी में उम्मीदवारों की सूची जारी होने की सुगबुगाहट भी नहीं है. बीजेपी ने यही प्रयोग विधानसभा चुनाव में भी किया था और चुनाव के काफी पहले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी. उम्मीदवारों की तैयारी के लिहाज से पार्टी का प्रयोग कारगर भी रहा. अब कांग्रेस के उम्मीदवारों के ऐलान में हो रही देरी की वजह क्या राइट च्वाइस नहीं मिल पाना है या कुछ और.
कांग्रेस की सूची में और कितनी देर
एमपी में बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची आए एक हफ्ता होने को है, लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवारों के ऐलान की फिलहाल सुगबुगाहट भी नहीं है. 24 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों का ऐलान होने के बाद क्या कांग्रेस अब और चेहरे देखकर फैसला ले रही है, या फिर बीजेपी के उम्मीदवारों के ऐलान के बाद संकट बढ़ गया है. आखिर ऐसी क्या वजह है कि विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए चुनावी तैयारियों में बीजेपी से पीछे चल रही है.
'उम्मीदवार चयन का है पूरा सिस्टम'
मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा कहती हैं कि "ऐसा बिल्कुल नहीं है कांग्रेस में कोई भी निर्णय बेहद लोकतांत्रिक तरीके से होता है. पूरा सिस्टम है उम्मीदवार चयन का और जब सही चुनाव करना हो तो समय लगता ही है".
5 सीटों पर बीजेपी का मंथन
इंदौर, उज्जैन, धार, बालाघाट और छिंदवाड़ा ये वो 5 सीटें हैं जहां बीजेपी को अपने उम्मीदवार फाइनल करने हैं. इन 5 सीटों को छोड़कर बीजेपी 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. जिसमें पार्टी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी अपना उम्मीदवार बनाया है. जो सीटें छूटी हैं उसमें बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा कशमकश उज्जैन, इंदौर और छिंदवाड़ा की सीट को लेकर है. इनमें छिंदवाड़ा वो सीट है जो लंबे समय से बीजेपी के लिए चुनौती बनी हुई है.