राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राइजिंग राजस्थान समिट में रुमा देवी को मिला विशेष आमंत्रण, महिला नेतृत्व के विशेष सत्र में होंगी शामिल - RISING RAJASTHAN SUMMIT

राइजिंग राजस्थान समिट में रुमा देवी महिला सशक्तिकरण और समावेशी समाज पर अपने अनुभव साझा करेंगी.

राइजिंग राजस्थान समिट में रुमा देवी को मिला विशेष आमंत्रण,
राइजिंग राजस्थान समिट में रुमा देवी को मिला विशेष आमंत्रण, (Etv Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2024, 10:58 PM IST

बाड़मेर: राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट में सामाजिक कार्यकर्ता और राजीविका की ब्रांड एंबेसडर रुमा देवी को बतौर वक्ता आमंत्रित किया गया है. समिट के तहत ‘हर स्टोरी: एडवांसिंग इंक्लूसिव सोसाइटीज’ थीमैटिक सेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत की प्रमुख औद्योगिक कंपनियों जैसे वेदांता, किर्लोस्कर सिस्टम्स, और वेलस्पन लिविंग की महिला लीडरशिप टीम अपने अनुभव साझा करेंगी.

समिट के पहले दिन 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्लोबल समिट का उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे 'हर स्टोरी' सत्र में रुमा देवी अपने अनुभव साझा करेंगी. इस सत्र का मुख्य उद्देश्य महिला नेतृत्व को बढ़ावा देना और समाज में समावेशी विकास की दिशा में काम करने वाली प्रमुख महिला हस्तियों को मंच प्रदान करना है.

इसे भी पढ़ें-राइजिंग राजस्थान : मुख्यमंत्री ने लिए 10 नव संकल्प, जानें कौन से संकल्पों के साथ हो रही है ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट

महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व पर विशेष सत्र : रुमा देवी फाउंडेशन की प्रवक्ता अनीता ने बताया कि राजस्थान सरकार महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए इस विशेष सत्र का आयोजन करवा रही है. इसके अलावा रुमा देवी इस समिट में होने वाली विशेष सांस्कृतिक संध्या में भी शामिल होंगी.
गौरतलब है कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी ग्राउंड में आयोजित होगा.

इस समिट में छह देशों के प्रतिनिधि, उद्योगपति, सीएमडी और सीईओ हिस्सा लेंगे. राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए कई प्रतिष्ठित महिला नेताओं को इस समिट में बतौर राज्य अतिथि आमंत्रित किया है, जिनमें वेदांता समूह की वाइस चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल, किर्लोस्कर सिस्टम्स की चेयरपर्सन अंजलि विक्रम किर्लोस्कर, वेलस्पन लिविंग की सीईओ दीपाली गोयनका, और ओमान क्रिकेट की मार्केटिंग प्रमुख ॠचा शर्मा शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details