ETV Bharat / state

SI भर्ती पर गृह राज्यमंत्री बोले- मामला अदालत में है, सरकार के किसी व्यक्ति का बोलना सही नहीं - JAWAHAR SINGH BEDHAM

मंत्री बेढम बोले- उपचुनाव में हार से कांग्रेस नेताओं की मति भ्रमित हो गई है. एसआई भर्ती को लेकर कहा कि मामला अदालत में है

Minister Jawahar Singh Bedham
गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम (Etv Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

दौसा: जिले के मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेताओं की मति भ्रम हो गई है. वे हार का पचा नहीं पा रहे. एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए इस बारे में सरकार के किसी व्यक्ति का बोलना सही नहीं है.

बता दें कि गत दिनों कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी. भाजपा की सरकार का गठन होने के साथ ही सीएम भजनलाल ने एसआईटी का गठन किया था. पुलिस ने गड़बड़ी करने वाले लोगों को गिरफ्तार भी किया था. मंत्री ने कहा कि अब कांग्रेस के जो लोग इस मामले में बयान देकर उपस्थिति दर्ज करा रहे है. वे भूल रहे हैं कि ये गड़बड़ी कांग्रेस के राज में हुई थी. तबादलों से बैन की डेट आगे बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं किया, बल्कि का कि संतुलित तरीके से प्रशासन चले, इसलिए प्रशासन के लोगों को इधर से उधर लगाकर जिम्मेदारी दी जा रही है.

पढ़ें: एसआई भर्ती पर फिर बोले किरोड़ी, 'भर्ती रद्द होनी चाहिए, लेकिन क्यों नहीं हो रही, सरकार के मुखिया से पूछो'

उपचुनाव हरने से मति भ्रमित हुई: उन्होंने सरकार द्वारा प्रदेश के कई नवगठित जिलों को खत्म करने के मामले में कांग्रेस द्वारा बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी पर कहा कि उनका प्रदर्शन जनता ने बता दिया है. वे उपचुनाव में पांच में से एक पर आ गए हैं. जनता सीएम भजनलाल के कार्यों को स्वीकार कर चुकी है. मंत्री बेढम ने कहा कि हम आगामी 4 साल तक अनवरत रूप से राजस्थान की जनता की विकास की संकल्पना को पूरा करेंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि आगामी 20 साल तक राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उपचुनाव हरने के बाद कांग्रेसियों की मति थोड़ी भ्रमित हो गई है.

दौसा: जिले के मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेताओं की मति भ्रम हो गई है. वे हार का पचा नहीं पा रहे. एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए इस बारे में सरकार के किसी व्यक्ति का बोलना सही नहीं है.

बता दें कि गत दिनों कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी. भाजपा की सरकार का गठन होने के साथ ही सीएम भजनलाल ने एसआईटी का गठन किया था. पुलिस ने गड़बड़ी करने वाले लोगों को गिरफ्तार भी किया था. मंत्री ने कहा कि अब कांग्रेस के जो लोग इस मामले में बयान देकर उपस्थिति दर्ज करा रहे है. वे भूल रहे हैं कि ये गड़बड़ी कांग्रेस के राज में हुई थी. तबादलों से बैन की डेट आगे बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं किया, बल्कि का कि संतुलित तरीके से प्रशासन चले, इसलिए प्रशासन के लोगों को इधर से उधर लगाकर जिम्मेदारी दी जा रही है.

पढ़ें: एसआई भर्ती पर फिर बोले किरोड़ी, 'भर्ती रद्द होनी चाहिए, लेकिन क्यों नहीं हो रही, सरकार के मुखिया से पूछो'

उपचुनाव हरने से मति भ्रमित हुई: उन्होंने सरकार द्वारा प्रदेश के कई नवगठित जिलों को खत्म करने के मामले में कांग्रेस द्वारा बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी पर कहा कि उनका प्रदर्शन जनता ने बता दिया है. वे उपचुनाव में पांच में से एक पर आ गए हैं. जनता सीएम भजनलाल के कार्यों को स्वीकार कर चुकी है. मंत्री बेढम ने कहा कि हम आगामी 4 साल तक अनवरत रूप से राजस्थान की जनता की विकास की संकल्पना को पूरा करेंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि आगामी 20 साल तक राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उपचुनाव हरने के बाद कांग्रेसियों की मति थोड़ी भ्रमित हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.