डूंगरपुर: जिले के प्रभारी और जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी शुक्रवार को डूंगरपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहे. प्रभारी मंत्री खराड़ी ने चौरासी विधानसभा क्षेत्र में करावाड़ा व हडमतिया पंचायत के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया. मंत्री ने समारोह को संबोधित करते सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने करावाड़ा व हडमतिया पंचायत के नवीन भवनों का लोकार्पण भी किया.
प्रभारी मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों के हितों के लिए काम करती आई है. टीएसपी क्षेत्र में आदिवासी वर्ग को नौकरियों में 45 फीसदी आरक्षण देने का काम भी भाजपा सरकार ने ही किया है.
पढ़ें: वागड़ से भी निकलेंगे IAS-IPS, सरकार के स्तर पर मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग : बाबूलाल खराड़ी
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आदिवासी क्षेत्रों के विकास में कोई कमी नहीं रखेगी. वहीं, इस मौके पर उन्होंने बिना नाम लिए भारत आदिवासी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि ये लोग आदिवासी समाज के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम रहे हैं. ये आदिवासियों को आपस में बांटने का काम कर रहे हैं. इन लोगों से सतर्क रहने की आवश्यकता है.
मंत्री का किया स्वागत: इससे पहले स्थानीय लोगों ने मंत्री खराड़ी का स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश पाटीदार, जिला प्रमुख सूर्या अहारी सहित अन्य भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. मंत्री खराड़ी ने जनता की समस्याएं भी सुनी और समाधान की बात कही