नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. आरसीबी की टीम विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के होने के बाद भी इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. अब टीम के पास आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीत अपना खाता खोलने की उम्मीद होगी, क्योंकि टीम का नया बल्लेबाज अपने खूंखार तेवर दिखा रहा है.
आरसीबी को नए बल्लेबाज से होगी उम्मीद
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड को आरसीबी ने आईपीएल ऑक्शन 2025 की नीलामी में खरीदा था. उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया था. अब वो आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं और आईपीएल 2025 में टीम के लिए खेलते हुए नजर आए. उनका फॉर्म जबरदस्त चल रहा है, जो कि बिग बैश लीग में देखने को मिल रहा है. अब जब टिम डेविड आरसीबी के लिए इस बार खेलेंगे तो उनके पास अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम को आईपीएल का खिताब दिलाने का मौका होगा.
What a way to bring up 50!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 10, 2025
Tim David is a beast in the Power Surge 🔥#BBL14 pic.twitter.com/QbEehabSn7
टिम डेविड ने मचाई मैदान पर तबाही
बिग बैश लीग में आज सिडनी थंडर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में सिडनी थंडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए. होबार्ट हरिकेंस के लिए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टिम डेविड ने मैदान पर कोहराम मचा दिया. डेविड ने 38 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 178. 95 की तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 68 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 19 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट से जीत दिला दी.
Winning the game with a six, classic Tim David!#POTM | #BBL14 | @KFCAustralia pic.twitter.com/aIo1K8XclB
— KFC Big Bash League (@BBL) January 10, 2025
इस बार आरसीबी के लिए खेलने से पहले टिम डेविड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी धमाल मचा चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में 38 मैचों की 35 पारियों में 659 बनाए हैं. उनके नाम 38 चौके और 46 छक्के शामिल हैं. उनके पास छक्के मारने की भी काबिलियत है. अब अगर विराट कोहली की टीम को लिए डेविड अपने इसी अवतार को दिखाते हैं, तो आरसीबी इस बार ट्रॉफी पर कब्जा करने की ओर कदम बढ़ा सकती है.