नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 41उम्मीदवारों की आज देर रात या शनिवार को आ सकती है.भारतीय जनता पार्टी ने लिस्ट आने से पहले कोर ग्रुप की बैठक की उसके बाद पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति में पीएम मोदी की अध्यक्षता में बाकी बची 41 सीटों पर मंथन किया जा रहा है.
आम आदमी पार्टी ने तो सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. बीजेपी की भी पहली लिस्ट आ चुकी है. वहीं कांग्रेस ने भी तीन लिस्ट जारी की हैं. अब भाजपा अपनी दूसरी लिस्ट पर मंथन कर रही है.
दिल्ली चुनाव की बिसात बिछ चुकी है और शह और मात के इस खेल में सभी पार्टियां अपनी अपनी दांव लगा रही है. भारतीय जनता पार्टी अपनी दूसरी लिस्ट पर मंथन कर रही है, जिसमें बाकी 41 सीटों पर माथापच्ची की जा रही है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमितशाह ,राजनाथ सिंह समेत चुनाव समिति के तमाम सदस्य शामिल हुए.
इसके अलावा दिल्ली के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और प्रभारी विजयंत पांडा को भी इस बैठक में शामिल किया गया है. बाकी बची हर सीट के उम्मीदवारों का नाम फाइनल करने से पहले बारीकी से उसके सभी पहलुओं पर चर्चा की जा रही है. पार्टी सूत्रों कहना है कि आज देर रात या कल तक पार्टी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर देगी.
सूत्रों की माने तो भाजपा जातिगत समीकरण और वर्तमान सरकार की एंटी इनकंबेंसी फैक्टर को ध्यान में रखते हुए सभी उम्मीदवारों का चयन कर रही है ताकि वो अपने और कांग्रेस के उम्मीदवारों को कड़ा मुकाबला दे सके. बहरहाल इस बीच पार्टी पूर्वांचल के सम्मान के मुद्दे को जोर शोर से उठाएगी. इस मुद्दे पर भाजपा के दिल्ली प्रदेश ने शुक्रवार को आप नेता केजरीवाल के घर पर धरना प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव में यूपी, बिहार की एंट्री, आखिर क्या बोल गए केजरीवाल? मच गया सियासी घमासान