चेन्नई: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को चेन्नई के पेरामपुर में एकीकृत कोच फैक्ट्री (ICF) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नई शुरू की गई अमृत भारत ट्रेन की उन्नत सुविधाओं का दौरा किया और प्रत्येक डिब्बे का निरीक्षण किया. मंत्री ने सीटों, निर्माणाधीन ट्रेन में लाइट बल्ब, पावर सॉकेट और शौचालय से लेकर हर चीज का निरीक्षण किया.
बाद में उन्होंने मीडिया से मुलाकात में राज्य सरकारों से रेलवे परियोजनाओं के विस्तार कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण करते समय केंद्र सरकार का समर्थन करने की अपील की. मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि थूथुकुडी से मदुरै तक अरुप्पुकोट्टई के रास्ते नई रेलवे लाइन का निर्माण अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार की ओर से एक लिखित पत्र भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि वह इस परियोजना को नहीं चाहती है.
पम्बन पुल के बारे में बोलते हुए मंत्री ने कहा, "नए पम्बन पुल का काम पूरा हो चुका है. बहुत जल्द ही ट्रेन रामेश्वरम तक जाएगी." तमिलनाडु के लिए नई रेलवे परियोजनाओं के बारे में उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु को अच्छी रेलवे परियोजनाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं." वैष्णव ने अनुरोध किया कि तमिलनाडु सरकार को तमिलनाडु में भूमि अधिग्रहण के संबंध में सहयोग करना चाहिए.
इसके अलावा रेल बजट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए आवंटित रेलवे बजट का 76 प्रतिशत उपयोग किया जा चुका है.
अगले दो साल में आईसीएफ में बनायी जाएंगी 50 अमृत भारत रेलगाड़ियां
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत ट्रेन के द्वितीय संस्करण में ‘मॉड्यूलर शौचालय’, आपात ब्रेक प्रणाली और उन्नत डिजाइन जैसे 12 बड़े सुधार किए गए हैं तथा अगले दो वर्ष में ‘इंटिग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ)’ में 50 ऐसी रेलगाड़ियां बनाई जाएंगी. उन्होंने यहां आईसीएफ के महाप्रबंधक यू सुब्बा राव के साथ फैक्टरी का निरीक्षण करने के बाद कहा कि तमिलनाडु सरकार को लोगों की सेवा को राजनीति से ऊपर रखना चाहिए तथा केंद्र और उनका मंत्रालय लोगों के कल्याण की खातिर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है.
अमृत भारत रेलगाड़ियों में सुधारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पूरी रेलगाड़ी में 12 बड़े सुधार किए गए हैं। अर्धस्वचालित ‘कपलेट’, मॉड्यूलर शौचालय, ‘चेयर पिलर’ और ‘पार्टिशन’, ‘इमरजेंसी टॉक बैक फीचर’, ‘इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम’, वंदे भारत ट्रेन की तरह निरंतर प्रकाश प्रणाली, नए डिजाइन की सीट और ‘बर्थ’ में सुधार किए गए हैं.’’ उन्होंने कहा कि अमृत भारत के दूसरे संस्करण की रेलगाड़ियों में नये डिजाइन के साथ पूर्ण ‘पैंट्री कार’ (रसोईयान) बनाई गई है.
वैष्णव ने कहा कि इन रेलगाड़ियों के निर्माण में निम्न आय और निम्न मध्य आय वर्ग के परिवारों को ध्यान में रखा जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दो वर्ष में (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में) अमृत भारत के द्वितीय संस्करण की 50 ऐसी रेलगाड़ियां बनाई जाएंगी. इससे लंबी दूरी तक यात्रा करने वाले लोगों को सस्ती सेवा और उच्च गुणवत्ता वाला यात्रा अनुभव मिल सकेगा.’’
अतिरिक्त इनपुट- पीटीआई
ये भी पढ़ें- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुली, ऑटो-टैक्सी ड्राइवर को दी राहत, अब देना होगा इतना चार्ज