ETV Bharat / bharat

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा मंजूर, बलविंदर सिंह भूंदर बने कार्यवाहक अध्यक्ष - SUKHBIR BADAL RESIGNATION

शिरोमणि अकाली दल की कार्यसमिति ने पार्टी प्रमुख के पद से सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. पार्टी मुख्यालय में कार्यसमिति की बैठक हुई.

Sukhbir Badal
सुखबीर बादल. (File photo) (ANI)
author img

By PTI

Published : 3 hours ago

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल कार्यसमिति की शुक्रवार को हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया. बैठक की अध्यक्षता बलविंदर सिंह भूंदर ने की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया अध्यक्ष चुने जाने तक बलविंदर सिंह भूंदर पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष बने रहेंगे. बता दें कि सुखबीर सिंह बादल ने 16 नवंबर 2024 को पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवादः शिरोमणि अकाली दल कार्यसमिति ने अध्यक्ष के तौर पर सुखबीर बादल की सेवाओं के लिए उनका आभार जताया. इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. बता दें कि पार्टी कार्यसमिति ने उनसे इस्तीफे पर पुनर्विचार करने की अपील की थी.

इस्तीफा देने का कारणः बता दें कि पंजाब में 2007 से 2017 तक अकाली दल की सरकार थी. इस दौरान सरकार के एक फैसले को अकाल तख्त ने गलत बताया था. इस "गलतियों" के लिए 30 अगस्त 2024 को सिखों की सर्वोच्च धार्मिक पीठ अकाल तख्त ने बादल को 'तनखैया' (धार्मिक कदाचार का दोषी) घोषित किया था. उन्हें धार्मिक दंड दिया गया था और पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को कहा था.

ज्ञानी रघबीर सिंह ने लगायी थी फटकारः बता दें कि 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब जी ने शिरोमणि अकाली दल कार्यसमिति को सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार करने के आदेश जारी किए थे. अब 42 दिन बाद अकाली दल ने उन आदेशों पर कार्रवाई करते हुए बैठक बुलाई और सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. पिछले दिनों सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर कोई फैसला न होने के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को फटकार लगाई थी.

इसे भी पढ़ेंः

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल कार्यसमिति की शुक्रवार को हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया. बैठक की अध्यक्षता बलविंदर सिंह भूंदर ने की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया अध्यक्ष चुने जाने तक बलविंदर सिंह भूंदर पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष बने रहेंगे. बता दें कि सुखबीर सिंह बादल ने 16 नवंबर 2024 को पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवादः शिरोमणि अकाली दल कार्यसमिति ने अध्यक्ष के तौर पर सुखबीर बादल की सेवाओं के लिए उनका आभार जताया. इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. बता दें कि पार्टी कार्यसमिति ने उनसे इस्तीफे पर पुनर्विचार करने की अपील की थी.

इस्तीफा देने का कारणः बता दें कि पंजाब में 2007 से 2017 तक अकाली दल की सरकार थी. इस दौरान सरकार के एक फैसले को अकाल तख्त ने गलत बताया था. इस "गलतियों" के लिए 30 अगस्त 2024 को सिखों की सर्वोच्च धार्मिक पीठ अकाल तख्त ने बादल को 'तनखैया' (धार्मिक कदाचार का दोषी) घोषित किया था. उन्हें धार्मिक दंड दिया गया था और पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को कहा था.

ज्ञानी रघबीर सिंह ने लगायी थी फटकारः बता दें कि 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब जी ने शिरोमणि अकाली दल कार्यसमिति को सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार करने के आदेश जारी किए थे. अब 42 दिन बाद अकाली दल ने उन आदेशों पर कार्रवाई करते हुए बैठक बुलाई और सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. पिछले दिनों सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर कोई फैसला न होने के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को फटकार लगाई थी.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.