बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में हवाई अड्डे के लिए जमीन का होगा सीमांकन, 29 एकड़ उपलब्ध आगे के लिए बन रही रणनीति - Banka Airport - BANKA AIRPORT

Airport in Banka : बिहार के बांका में भी हवाई अड्डे के लिए जमीन को चिह्नित कर लिया गया और उसके मापी को लेकर जिलाधिकारी ने आदेश दिया है. बता दें कि हवाई अड्डे की जमीन पर अतिक्रमण हो चुका था. जिसको हटाने का भी निर्देश जारी हुआ है. सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही बांका में भी छोटे हवाई जहाज लैंड करेंगे, इससे इलाके के पर्यटन में भी काफी तेजी आएगी. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
बांका हवाई अड्डे की मापी का निर्देश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2024, 5:45 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है. यहां पर रोड और रेलवे नेटवर्क के बेहतर होने के बाद अब हवाई सफर शुरू होने की आस लोगों में जाग गई है. शहर के पास हवाई अड्डे के लिए 29 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है. डीएम अंशुल कुमार ने जमीन मापी करने का आदेश दिया है. मापी पूरा होने के बाद इसका सीमांकन भी जल्द किया जाएगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

बांका में बनेगा हवाई अड्डा: अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले कुछ वर्षों में अपने जिला का नेटवर्क हवाई सेवा से जुड़ जाएगा. इससे ना केवल लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि यहां पर पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी. साथ ही उद्योग और कारोबार को भी रफ्तार मिलेगी. दरअसल, यहां पर हवाई सेवा शुरू करने की मांग लंबे समय से हो रही है. लेकिन अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था.

जमीन मापी का डीएम ने दिया निर्दश : एयरपोर्ट के लिए जमीन तो काफी पहले से ही यहां पर उपलब्ध है, लेकिन ना तो जमीन का सीमांकन हो पाया था और ना ही उसकी घेराबंदी. ऐसे में कई जगहों पर जमीन पर अतिक्रमण है. बांका डीएम अंशुल कुमार के आदेश के बाद जमीन की माफी का काम जल्द शुरू होने की आस जगी है. यहां पर हवाई अड्डे के लिए करीब 29 एकड़ जमीन उपलब्ध है. छोटे विमान के लिए इस हवाई अड्डे पर रनवे जल्द बनाया जा सकता है.

''हवाई अड्डे के लिए जो जमीन है उसकी मापी कर सीमांकन का निर्देश दिया गया है. यहां पर 29 एकड़ जमीन फिलहाल उपलब्ध है. मापी के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. सीओ को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है.''- अंशुल कुमार, डीएम, बांका

डीएम अंशुल कुमार (ETV Bharat)

बढ़ेगा इलाके में पर्यटन : जिस तरह से हाल के दिनों में खासकर ओढ़नी और मंदार क्षेत्र में पर्यटन को लेकर कई काम हुए हैं, इससे आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या में बड़ी संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद हैं. मंदार में रोपवे के साथ बोटिंग भी शुरू कर दी गई है. इसी तरह ओढ़नी डैम में पर्यटकों के लिए वोटिंग के साथ-साथ कई तरह के वाटर स्पोर्ट्स की व्यवस्था की जा रही है.

तेजी से चल रहा काम : पर्यटक डैम के बीच में स्थित आयरलैंड पर बैठकर लजीज व्यंजनों का भी लुप्त उठा पाएंगे. बिहार के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर की यहां पर झलक भी पर्यटकों को मिलेगी, इसके लिए करीब 13 करोड़ की लागत से थीम पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. कुछ महीने में पार्क का काम लगभग पूरा हो जाएगा. इसका काम तेजी से चल रहा है. करीब 13 करोड़ की लागत से थीम पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. कुछ महीने में पार्क का काम लगभग पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details