बांका: बिहार के बांका जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है. यहां पर रोड और रेलवे नेटवर्क के बेहतर होने के बाद अब हवाई सफर शुरू होने की आस लोगों में जाग गई है. शहर के पास हवाई अड्डे के लिए 29 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है. डीएम अंशुल कुमार ने जमीन मापी करने का आदेश दिया है. मापी पूरा होने के बाद इसका सीमांकन भी जल्द किया जाएगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.
बांका में बनेगा हवाई अड्डा: अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले कुछ वर्षों में अपने जिला का नेटवर्क हवाई सेवा से जुड़ जाएगा. इससे ना केवल लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि यहां पर पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी. साथ ही उद्योग और कारोबार को भी रफ्तार मिलेगी. दरअसल, यहां पर हवाई सेवा शुरू करने की मांग लंबे समय से हो रही है. लेकिन अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था.
जमीन मापी का डीएम ने दिया निर्दश : एयरपोर्ट के लिए जमीन तो काफी पहले से ही यहां पर उपलब्ध है, लेकिन ना तो जमीन का सीमांकन हो पाया था और ना ही उसकी घेराबंदी. ऐसे में कई जगहों पर जमीन पर अतिक्रमण है. बांका डीएम अंशुल कुमार के आदेश के बाद जमीन की माफी का काम जल्द शुरू होने की आस जगी है. यहां पर हवाई अड्डे के लिए करीब 29 एकड़ जमीन उपलब्ध है. छोटे विमान के लिए इस हवाई अड्डे पर रनवे जल्द बनाया जा सकता है.