ETV Bharat / bharat

ससुराल हो तो ऐसा... मकर संक्राति पर दामाद की खातिरदारी में सास ने परोसे 130 तरह के व्यंजन - HYDERABAD FAMILY TREATED SON IN LAW

हैदराबाद के एक परिवार ने अपने दामाद के लिए एक शाही थाली सजाई, जिसमें 130 तरह के व्यंजन थे. जानिए, दामाद को आखिर क्या क्या परोसा गया.

HYDERABAD FAMILY TREATED SON IN LAW
हैदराबाद में दामाद का खास स्वागत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2025, 3:35 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक परिवार ने आंध्र प्रदेश के रहने वाले अपने दामाद का शाही अंदाज में स्वागत किया, परिवार ने अपने दामाद की पहली संक्रांति पर भव्य दावत का आयोजन किया. इस दावत में 10, 20, 33 या 50 नहीं पूरे 130 प्रकार के व्यंजन परोसे गए. आपको बता दें कि तेलुगु संस्कृति में संक्रांति के मौके पर दामाद को न्योता देने की रिवाज है. इस परिवार ने भी ऐसा ही किया और 130 प्रकार के व्यंजन बनाकर अपने दामाद पर जमकर प्यार बरसाया.

तेलुगु संस्कृति में संक्रांति के त्योहार पर घर के दामाद को विशेष रूप से सम्मानित किया जाता है. सरूर नगर के पास शारदानगर के रहने वाले कांत्री और कल्पना ने भी अपनी संस्कृति के तहत अपनी बड़ी बेटी के पति मल्लिकार्जुन के लिए किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी.

दामाद को आखिर क्या क्या परोसा गया देखिए (ETV BHARAT)

दामाद को आखिर क्या क्या परोसा गया
आप सोच रहे होंगे कि 130 प्रकार के व्यंजनों में आखिर क्या-क्या परोसा गया होगा? हम आपको बताते हैं. 130 व्यंजनों में अनेक प्रकार की कढ़ी, विभिन्न प्रकार के चावल, बिरयानी और पुलिहोरा जैसे स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन शामिल थे.

इसके साथ ही, केकड़ा, चिकन, मटन, मछली, अंड़े कई प्रकार की मिठाइयां, फल, केक और विभिन्न प्रकार के गर्म और ठंडे पेय भी परोसे गए. इसके अलावा, विभिन्न प्रकार के पापड़ और चटनी भी उपलब्ध थे. इस भव्य भोज को देखकर दामाद मल्लिकार्जुन आश्चर्यचकित थे. उन्होंने कभी इस तरह की भव्य दावत नहीं देखी थी.

HYDERABAD FAMILY TREATED SON IN LAW
शारदानगर के रहने वाले कांत्री और कल्पना का परिवार (ETV BHARAT)

कहते हैं कि दामाद और सास का रिश्ता बेहद खास होता है. होना भी चाहिए, आखिर बेटी का पति जो है. दामाद के स्वागत में कई तरह के पकवान और मिठाइयां बनाई जाती हैं. फिलहाल, हैदराबाद के दामाद की एक ऐसी खातिरदारी खूब सुर्खियां बटोर रही है.

यह भी पढ़ें- भैंस की तलाश में विक्षिप्त महिला से रेप का खुलासा, तीन गिरफ्तार

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक परिवार ने आंध्र प्रदेश के रहने वाले अपने दामाद का शाही अंदाज में स्वागत किया, परिवार ने अपने दामाद की पहली संक्रांति पर भव्य दावत का आयोजन किया. इस दावत में 10, 20, 33 या 50 नहीं पूरे 130 प्रकार के व्यंजन परोसे गए. आपको बता दें कि तेलुगु संस्कृति में संक्रांति के मौके पर दामाद को न्योता देने की रिवाज है. इस परिवार ने भी ऐसा ही किया और 130 प्रकार के व्यंजन बनाकर अपने दामाद पर जमकर प्यार बरसाया.

तेलुगु संस्कृति में संक्रांति के त्योहार पर घर के दामाद को विशेष रूप से सम्मानित किया जाता है. सरूर नगर के पास शारदानगर के रहने वाले कांत्री और कल्पना ने भी अपनी संस्कृति के तहत अपनी बड़ी बेटी के पति मल्लिकार्जुन के लिए किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी.

दामाद को आखिर क्या क्या परोसा गया देखिए (ETV BHARAT)

दामाद को आखिर क्या क्या परोसा गया
आप सोच रहे होंगे कि 130 प्रकार के व्यंजनों में आखिर क्या-क्या परोसा गया होगा? हम आपको बताते हैं. 130 व्यंजनों में अनेक प्रकार की कढ़ी, विभिन्न प्रकार के चावल, बिरयानी और पुलिहोरा जैसे स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन शामिल थे.

इसके साथ ही, केकड़ा, चिकन, मटन, मछली, अंड़े कई प्रकार की मिठाइयां, फल, केक और विभिन्न प्रकार के गर्म और ठंडे पेय भी परोसे गए. इसके अलावा, विभिन्न प्रकार के पापड़ और चटनी भी उपलब्ध थे. इस भव्य भोज को देखकर दामाद मल्लिकार्जुन आश्चर्यचकित थे. उन्होंने कभी इस तरह की भव्य दावत नहीं देखी थी.

HYDERABAD FAMILY TREATED SON IN LAW
शारदानगर के रहने वाले कांत्री और कल्पना का परिवार (ETV BHARAT)

कहते हैं कि दामाद और सास का रिश्ता बेहद खास होता है. होना भी चाहिए, आखिर बेटी का पति जो है. दामाद के स्वागत में कई तरह के पकवान और मिठाइयां बनाई जाती हैं. फिलहाल, हैदराबाद के दामाद की एक ऐसी खातिरदारी खूब सुर्खियां बटोर रही है.

यह भी पढ़ें- भैंस की तलाश में विक्षिप्त महिला से रेप का खुलासा, तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.