नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान के हाथों में है. टूर्नामेंट की 8 साल वापसी हो रही है और आगामी संस्करण में 8 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 15 मैच खेले जाएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण 1998 में बांग्लादेश में आयोजित किया गया था और दक्षिण अफ्रीका ने उद्घाटन चैंपियन का ताज पहना था. भारत और श्रीलंका ने 2002 में सम्मान साझा किया. वेस्टइंडीज (2004), ऑस्ट्रेलिया (2006 और 2009), भारत (2013) ने भी खिताब पर अपना कब्जा जमाया. पाकिस्तान ने 2017 में इसे जीता था, जब टूर्नामेंट आखिरी बार आयोजित किया गया था.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीमें और ग्रुप
- ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड
- ग्रुप बी: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कब शुरू होगी ?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटन मैच से होगी. पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में और दूसरा 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा, जिसके संभावित स्थान दुबई और लाहौर होंगे, जो भारत के फाइनल में पहुंचने पर निर्भर करेगा. भारत के पाकिस्तान में नहीं खेलने की अपनी इच्छा जाहिर करने के बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है.
Check out the full fixtures for the ICC Champions Trophy 2025. pic.twitter.com/oecuikydca
— ICC (@ICC) December 24, 2024
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी 8 टीमें :-
भारत और पाकिस्तान दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. अभी तक 6 टीमों ने अपनी प्रोविजनल टीमें घोषित कर दी हैं.
ग्रुप ए:
भारत की टीम: अभी घोषित की जानी है.
पाकिस्तानी टीम: अभी घोषित की जानी है.
न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सीयर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.
Ready for Pakistan and UAE 🏏 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/Q4tbhqm0xi
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 11, 2025
बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.
Bangladesh Squad for ICC Men’s Champions Trophy 2025#BCB #Cricket #ChampionsTrophy #Bangladesh pic.twitter.com/GtO9UtNihp
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) January 12, 2025
ग्रुप बी:
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
ENGLAND'S SQUAD FOR CHAMPIONS TROPHY 2025:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 22, 2024
Buttler (C), Archer, Jacob Bethel, Brook, Atkinson, Root, Carse, Duckett, Overton, Smith, Livingstone, Rashid, Mahmood, Salt, Wood. pic.twitter.com/bk0gPKH35M
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान.
Happy with our 15-member #AfghanAtalan lineup for the ICC Champions Trophy!? 🤩🏆#ChampionsTrophy 🔗: https://t.co/uZfvLZ8U8D pic.twitter.com/7bmUJuzHFb
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 12, 2025
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.
Our preliminary squad for the 2025 @ICC #ChampionsTrophy is here 🔥 pic.twitter.com/LK8T2wZwDr
— Cricket Australia (@CricketAus) January 13, 2025
दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन.
🚨SQUAD ANNOUNCEMENT🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 13, 2025
White-ball head coach Rob Walter has today announced a 15-member squad for the ICC Champions Trophy 2025, which will be played in Pakistan from 19 February – 09 March.
One-Day International captain Temba Bavuma will lead the full-strength squad, which… pic.twitter.com/Bzt0rqjveG