नालंदा:बिहार केनालंदा में इन दिनों दहेज उत्पीड़न को लेकर हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में नगर थाना क्षेत्र बिहार से मामला प्रकाश में आया है, जहां बुधवार की शाम संदिग्ध हालत में महिला पोस्टमास्टर की मौत हो गई. मायके वालों का आरोप है कि मृतका के पति, देवर व ससुर ने जबरन जहर पिलाकर हत्या की है.
नालंदा में पोस्टमास्टर पत्नी की हत्या: महिला के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही छोटी छोटी बात या सामान नहीं मिलने का ताना मारकर बेटी को प्रताड़ित किया करते थे. घटना को मंगलवार को अंजाम दिया गया है. मृतका की पहचान अधिवक्ता की 28 वर्षीया पत्नी के रूप में हुई है.
अधिवक्ता पति पर हत्या का आरोप: सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव को सौंप दिया गया है. वहीं आरोपी अधिवक्ता पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. आरोपी पति का कहना है कि विवाहिता मानसिक बीमार थी.
"पत्नी का इलाज चल रहा था. मानसिक रूप से बीमार थी. उसी आवेश में गलत कदम उठा ली. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई है."- मृतका का आरोपी पति
महिला के भाई का बयान: मृतका पावापुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. उसकी शादी 7 वर्ष पहले हुई थी. मृतका के भाई ने बताया कि पति अक्सर नकदी व जेवर के लिए प्रताड़ित करता था. बहन, हरनौत के सबनहुआ में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत थी.