नालंदा: बिहार के राजगीर में महिला हॉकी एशियन चैंपियनशिप में शनिवार की शाम भारत ने चीन को 3-0 से पराजित किया है. इसके साथ ही भारत ने लगातार चौथी जीत हासिल की है. गुरुवार की शाम भारत ने थाईलैंड को 13-0 से करारी शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक लगायी थी. चीन की यह पहली हार है. मैच का पहला गोल कुमारी संगीता, दूसरा गोल कप्तान सलीमा टेटे और तीसरा गोल, दीपिका कुमारी ने किया. प्लेयर आफ द मैच सलीमा टेटे रही. दर्शकों ने भारतीय टीम को खूब उत्साहवर्द्धन किया.
कैसे तैयार की रणनीतिः महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि आज का मैच उनकी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण था. हमने टीम के रूप में मिलकर कड़ी मेहनत की और एक अच्छा मैच खेला. हमारा आपसी तालमेल और समर्पण शानदार रहा है. हमने चीन को 3-0 से हराया, जिससे हमें बहुत अच्छा लग रहा है. चीन के खिलाफ मैच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास था, कि हम अपनी रणनीति के अनुसार खेलेंगे और जीत हासिल करेंगे. भारत का अगला मैच जापान से है.