बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

मसौढ़ी की बेटी कृतिका राज को मिला स्ट्रांगेस्ट वूमेन ऑफ बिहार का खिताब, इससे पहले गोल्ड जीतकर बनाया था विश्व रिकॉर्ड - Strongest Woman of Bihar Title - STRONGEST WOMAN OF BIHAR TITLE

Weightlifter Kritika Raj: अंतरराष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में विश्व स्तर पर पहचान बनाने वाली बिहार की बेटी कृतिका राज ने एक नया खिताब अपने नाम किया है. अब बिहार में इन्हें स्ट्रांगेस्ट वूमेन ऑफ बिहार के खिताब से नवाजा गया है. इससे पहले वो विश्व रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

गोल्ड मेडलिस्ट कृतिका राज
गोल्ड मेडलिस्ट कृतिका राज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 16, 2024, 9:47 AM IST

मसौढ़ी: स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में विश्व स्तर पर गोल्ड मेडल लाकर ख्याति बनाने वाली राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी की बेटी कृतिका राज को नया सम्मान मिला है. अब वो स्ट्रांगेस्ट वूमेन ऑफ बिहार बन गईं हैं. दरअसल दानापुर में आयोजित 13 और 14 अप्रैल को बिहार स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा फर्स्ट बिहार स्टेट स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एंड इंक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया. जहां कृतिका राज को जूनियर और सीनियर चैंपियनशिप में प्रथम स्थान मिला है.

गोल्ड जीतकर बनाया था विश्व रिकॉर्ड

कृतिका ने उठाया 350 किलो!:बिहार लिफ्टिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मनोज कुमार और प्रेसिडेंट सत्य प्रकाश ने बताया कि दो दिवसीय फर्स्ट बिहार स्टेट स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें कृतिका राज को वूमेन ऑफ द बिहार से पुरस्कृत किया गया है. जहां लिफ्टिंग में एक बार 170 किलो वजन उसके बाद दूसरी बार 180 किलो वजन को उन्होंने उठाया, कुल 350 किलो का वजन उन्होंने उठाया है.

"पहली बार में 170 किलो और दूसरी बार में 180 किलो का वजन उठाया गया था, ऐसे में कुल 350 किलो वजन टोटल भार उठाया गया है."-मनोज कुमार, जनरल सेक्रेटरी, बिहार लिफ्टिंग एसोसिएशन

गोल्ड मेडलिस्ट कृतिका राज

कृतिका बनी स्ट्रांगेस्ट वूमेन ऑफ बिहार: वहीं कृतिका को स्ट्रांगेस्ट वूमेन ऑफ बिहार की किताब मिलने पर मसौढ़ी वासियों में खुशी है. वहीं कृतिका के पिता कुंदन सिंह ने कहा कि यह मसौढ़ी ही नहीं बिहार की बेटी है. कृतिका ने स्ट्रैंथ वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल लाकर विश्व स्तर पर पहचान बनाई है. वो दानापुर में दो दिवसीय जूनियर सीनियर बिहार चैंपियनशिप में फर्स्ट आई है, जिससे उसे स्ट्रांगेस्ट वूमेन ऑफ बिहार का खिताब मिला है.

"काफी गौरवान्वित महसूस हो रहा है, वो न केवल बिहार की बल्कि देश की बेटी है. उसने स्ट्रैंथ वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल लाकर विश्व स्तर पर पहचान बनाई है."-कुंदन सिंह, पिता

पढ़ें-अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट मसौढ़ी में हुईं सम्मानित, बोलीं SDM- बेटियों के लिए रोल मॉडल हैं कृतिका राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details