ETV Bharat / state

जब एक साथ पटना के मरीन ड्राइव पर टकरा गई पांच कार, हादसा देखकर दंग रह गए लोग - PATNA ROAD ACCIDENT

पटना के मरीन ड्राइव पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है तेज रफ्तार पांच कार आपस में टकराई गई जिससे अफरातफरी मच गई. पढ़ें पूरी खबर

पटना मरीन ड्राइव पर हादसा
पटना मरीन ड्राइव पर हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2025, 8:46 PM IST

पटना: राजधानी में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सरस्वती पूजा के दिन पटना के मरीन ड्राइव पर एक साथ 5 गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई जिसके कारण मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ट्रैफिक थाने की पुलिस ने तीन गाड़ियों को जब्त कर थाने ले आई है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. गाड़ियों की टक्कर के कारण मरीन ड्राइव पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

मरीन ड्राइव पर पांच कार टकराई : घटना सोमवार की दोपहर एक बजे की है. जब गांधी मैदान थाना क्षेत्र सभ्यता द्वार के पास मरीन ड्राइव पर एक साथ 5 गाड़ियां आपस में टकरा गई. बताया जाता है कि मरीन ड्राइव पर उस वक्त पुलिस नहीं थी. जिसके कारण लोग काफी स्पीड में कार चला रहे थे. जहां गाड़ियां काफी क्षतिग्रस्त हुई है वही गाड़ी में सवार लोगों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई है.

पटना मरीन ड्राइव पर पांच कार आपस में टकराई
पटना मरीन ड्राइव पर पांच कार आपस में टकराई (ETV Bharat)

मरीन ड्राइव में कार हो गई बंद: बताया जा रहा है कि पहले आगे चल रही बैटरी कार अचानक बंद हो गई. जिसके बाद पीछे से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा गाड़ी ने बैट्री वाली कार में जोरदार टक्कर मार दी. इतना ही नहीं उसके पीछे से आ रही 4 कार जबतक ब्रेक लगाती उससे पहले कार डिवाइडर से टकराई फिर आपस में सभी कार टकरा गई. वहीं पीड़ित ने बताया कि कुछ लोग घायल है. जिसको पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.

दो कार चालक मौके से फरार: प्रत्यक्षदर्शी रवि ने बताया कि मैं अपने सभ्यता द्वार के पास खड़ा था इतने में जोर से आवाज आई जब मैं भाग कर गया तो देखा कि 5 से 6 गाड़ी आपस मे टकरा गई है और एक कपल घायल है. हालांकि दो गाड़ी मालिक मौका देखकर फरार हो गए है.

"पटना के नवनिर्मित मरीन ड्राइव पर सबसे आगे एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में डिवाइडर में टक्करा गई. इस वजह से तेज रफ्तार से कार एक दूसरे से टकरा गई. हादसे में घायल का इलाज चल रहा है. पुलिस ने तीन गाड़ियों को जब्त कर थाने ले आई है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है."-रंजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर

हादसा देखकर दंग रहे गए राहगीर: टक्कर इतनी जोरदार थी कि वहां घूमने पहुंचे लोग भी देखकर दंग रह गये. राहत की बात है कि इन गाड़ियों की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया नहीं तो गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि जान भी जा सकती थी. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.वहीं मौके पर पहुंची ट्रैफिक थाने की पुलिस ने तीन गाड़ियों को जब्त कर थाने ले आई है और तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

पटना: राजधानी में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सरस्वती पूजा के दिन पटना के मरीन ड्राइव पर एक साथ 5 गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई जिसके कारण मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने अपनी जान बचाई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ट्रैफिक थाने की पुलिस ने तीन गाड़ियों को जब्त कर थाने ले आई है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. गाड़ियों की टक्कर के कारण मरीन ड्राइव पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

मरीन ड्राइव पर पांच कार टकराई : घटना सोमवार की दोपहर एक बजे की है. जब गांधी मैदान थाना क्षेत्र सभ्यता द्वार के पास मरीन ड्राइव पर एक साथ 5 गाड़ियां आपस में टकरा गई. बताया जाता है कि मरीन ड्राइव पर उस वक्त पुलिस नहीं थी. जिसके कारण लोग काफी स्पीड में कार चला रहे थे. जहां गाड़ियां काफी क्षतिग्रस्त हुई है वही गाड़ी में सवार लोगों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई है.

पटना मरीन ड्राइव पर पांच कार आपस में टकराई
पटना मरीन ड्राइव पर पांच कार आपस में टकराई (ETV Bharat)

मरीन ड्राइव में कार हो गई बंद: बताया जा रहा है कि पहले आगे चल रही बैटरी कार अचानक बंद हो गई. जिसके बाद पीछे से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा गाड़ी ने बैट्री वाली कार में जोरदार टक्कर मार दी. इतना ही नहीं उसके पीछे से आ रही 4 कार जबतक ब्रेक लगाती उससे पहले कार डिवाइडर से टकराई फिर आपस में सभी कार टकरा गई. वहीं पीड़ित ने बताया कि कुछ लोग घायल है. जिसको पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.

दो कार चालक मौके से फरार: प्रत्यक्षदर्शी रवि ने बताया कि मैं अपने सभ्यता द्वार के पास खड़ा था इतने में जोर से आवाज आई जब मैं भाग कर गया तो देखा कि 5 से 6 गाड़ी आपस मे टकरा गई है और एक कपल घायल है. हालांकि दो गाड़ी मालिक मौका देखकर फरार हो गए है.

"पटना के नवनिर्मित मरीन ड्राइव पर सबसे आगे एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में डिवाइडर में टक्करा गई. इस वजह से तेज रफ्तार से कार एक दूसरे से टकरा गई. हादसे में घायल का इलाज चल रहा है. पुलिस ने तीन गाड़ियों को जब्त कर थाने ले आई है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है."-रंजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर

हादसा देखकर दंग रहे गए राहगीर: टक्कर इतनी जोरदार थी कि वहां घूमने पहुंचे लोग भी देखकर दंग रह गये. राहत की बात है कि इन गाड़ियों की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया नहीं तो गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि जान भी जा सकती थी. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.वहीं मौके पर पहुंची ट्रैफिक थाने की पुलिस ने तीन गाड़ियों को जब्त कर थाने ले आई है और तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.