गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल में एक गर्भवती महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. फिलहाल तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. वजन कम होने के कारण उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है जिसका इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है. फिलहाल महिला द्वारा एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने की खबर लोग में चर्चा बनी हुई है.
गोपालगंज में तीन बच्चों का जन्म: बताया जाता है कि जिले के भोरे प्रखंड के डोमनपुर गांव निवासी अजय सिंह की पत्नी ममता देवी को सोमवार प्रसव पीड़ा हुआ. प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला ममता ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. तीनों बच्चों की जीएनएम रंजना द्वारा डिलीवरी कराया गया. जन्म लेने वाले बच्चों में दो लड़की और एक लड़का शामिल है. डॉक्टरों के अनुसार तीनों बच्चे स्वस्थ हैं. घर में एक साथ दो बेटी व एक बेटा के आने से खुशी का माहौल है.
तीन बच्चों की किलकारी गूंजने घर में जश्न: प्रसूति वार्ड में कार्यरत जीएनएम रंजना ने बताया कि एक महिला जो भोरे की निवासी हैं. उन्होंने तीन बच्चों को जन्म दिया है. इसमें दो लड़की और एक लड़का शामिल है. तीनों स्वस्थ हैं. महिला 4 सुबह आई थी जिसे प्रसव पीड़ा हुआ था. करीब छह घंटा बाद 10.45 में पहला बच्चा हुआ,11.5 में दूसरा बच्चा और 11.56 में तीसरा बच्चा का प्रसव हुआ है. फिलहाल एक साथ परिवार में तीन बच्चों की किलकारी गूंजने से बच्चे की मां ममता और उसके पिता अजय सिंह, बड़ी मां के अलावा उसका परिवार काफी खुश है.
"किसी महिला को जुड़वा बच्चे होना अब सामान्य मामला माना जाता है, लेकिन, जिले की एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. तीनों बच्चे और मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. एक साथ तीन बच्चों का जन्म देने की घटनाएं हजारों में एक होती है."-रंजना कुमारी, जीएनएम
ये भी पढ़ें