पटना: बिहार की बेटी कृतिका राज ने अंतर्राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. बिहार और देश का नाम रौशन करने के लिए कृतिका राज को अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया गया. मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी ने खुद उन्हें सम्मानित किया. इसके साथ ही पूरे मसौढी वासियों ने उन्हें फूल-माला से सम्मानित करते हुए बधाई दी.
अंतर्राष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल: सम्मान समारोह के आयोजकों ने उन्हें अपने आने वाले भविष्य में कई ओलंपिक पदों को जीतने की शुभकामनाएं दी. कृतिका के इस उपलबद्धि को लेकर लोगों ने कहा कि उन्होंने न केवल मसौढ़ी का, बल्कि बिहार के साथ-साथ पूरे देश का मान बढ़ाया है. बता दें कि कृतिका राज ने पांच नेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल लिए हैं और एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.
कृतिका ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड: दरअसल कृतिका राज ने पूराने विश्व स्तर का रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया और पूरे देश का नाम रौशन किया, जिसको लेकर जगह-जगह पर उन्हें सम्मान दिया जा रहा है. मौके पर गोल्ड विजेता कृतिका राज ने कहा कि जिस तरह से उन्हें लोगों का प्यार और मान-सम्मान मिल रहा है, आने वाले ओलंपिक खेल में मेडल जीतकर फिर से भारत का मान बढ़ाएंगी.
'कृतिका ने अन्य बेटियों के लिए पेश की मिसाल': वहीं इसको लेकर कार्यक्रम में शामिल मसौढी एसडीएम प्रीति कुमारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतनी कम उम्र में ख्याति बढ़ाने वाली बेटियों से न्यू जनरेशन की बेटियों को सीख लेनी होगी. इन्हें आदर्श बनाना होगा और पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना भविष्य कैसे बने, इससे अनुभव लेने की जरूरत है.
"165 किलो भार उठाकर कृतिका राज ने गोल्ड मेडल जीता है. इन्होंने पूरे भारत का नाम रौशन किया है. मैं चाहूंगी कि इनसे और सारी बेटियां सीख लें ताकि वो भी बिहार के साथ-साथ देश का नाम रौशन करें." - प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढी
कृतिका राज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड: 10th वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन 18 से 21 दिसंबर तक लालबहादुर स्टेडियम हैदराबाद में हुआ था. पटना जिले के मसौढ़ी की कृतिका राज ने अंडर 17 में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 165 किलोग्राम का भार उठाया. ऐसे में कृतिका राज ने अंडर 17 में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए बिहार का मान बढ़ाया है. मसौढ़ी थाना क्षेत्र के चाननपचर गांव के रहने वाले कुंदन सिंह की पुत्री कृतिका राज की स्कूली शिक्षा सरकारी स्कूल में हुई है. उसके बाद पटना में रहकर पढ़ाई की.
"सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. मसौढ़ी के लोग बहुत ज्यादा सपोर्ट कर रहे हैं. इतना ज्यादा एक्सपेक्ट नहीं किए थे. बहुत अच्छा लग रहा है. आगे और भी अच्छा खेलेंगे."- कृतिका राज, अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट
पढ़ें: गोल्ड मेडलिस्ट कृतिका राज ने बताया, कैसे एक छोटी सी घटना ने उसे स्ट्रेंथ लिफ्टिंग खेल की ओर लाया