ETV Bharat / state

साले को मारने के लिए जीजा ने दौड़ाया, पुलिस ने दोनों को दबोचा, दीदी की लड़ाई सुलझाने पहुंचा था भाई - MASAURHI FIGHT

पटना के मसौढ़ी में जीजा और साले की बीच जमकर मारपीट हुई. डायल 112 की पुलिस ने दोनों को पकड़कर धनरूआ थाने भेज दिया है.

मसौढ़ी में पुलिस ने पकड़ा
मसौढ़ी में पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2024, 10:23 PM IST

पटना: पटना के मसौढ़ी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जीजा और साले के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई. गुस्साएं जीजा ने डायल 112 को फोनकर कर दिया. नेशनल हाईवे 22 पर डायल 112 की पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची तो युवक पुलिस से उलझ गया. इतने में पुलिस गुस्से से लाल हो गई और लाठियां बरसाने लगी.

जीजा और साले में विवाद : दरअसल, बहनोई से विवाद के बाद नीतीश कुमार अपने बहन के घर मसौढ़ी गया और वहां अपने बहनोई से गाली-गलौज कर मारपीट की. इसके बाद बहनोई ने अपने साथियों को बुलवाकर नीतीश कुमार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान साला नीतीश कुमार नेशनल हाईवे के पास पहुंचा तो बहनोई ने डायल 112 को फोन कर दिया.

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया: बताया जाता है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नीतीश कुमार ने पुलिस से भी गाली-गलौज करने लगा. जिससे पुलिस भी गुस्सा गई और जीजा और साले को दोनों को पकड़कर धनरूआ थाने भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मारपीट को सुलझाने गया था साला: बता दें कि जहानाबाद जिले के काको पाली निवासी नीतीश कुमार की बहन की मई मठ गांव में शादी हुई थी. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. इसी विवाद को सुलझाने के लिए साला नीतीश कुमार गया था. जहां दोनों के बीच मारपीट होने लगी.

''लड़ाई साला-बहनोई की थी, इसी बीच डायल 112 को उसके बहनोई कुणाल कुमार ने फोन कर दी थी जब उसका साला नीतीश कुमार पकड़ाया तो वह अपना आपा खो बैठा और पुलिस को गालियां दी थी. दोनों को धनरूआ थाने में भेजा गया है.''-कन्हैया कुमार, डीएसपी- 2

ये भी पढ़ें

मसौढ़ी में ब्रांडेड कंपनियों का नकली सामान बेचनेवाला गिरोह सक्रिय, तीन लाख का नकली सामान जब्त

पटना: पटना के मसौढ़ी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जीजा और साले के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई. गुस्साएं जीजा ने डायल 112 को फोनकर कर दिया. नेशनल हाईवे 22 पर डायल 112 की पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची तो युवक पुलिस से उलझ गया. इतने में पुलिस गुस्से से लाल हो गई और लाठियां बरसाने लगी.

जीजा और साले में विवाद : दरअसल, बहनोई से विवाद के बाद नीतीश कुमार अपने बहन के घर मसौढ़ी गया और वहां अपने बहनोई से गाली-गलौज कर मारपीट की. इसके बाद बहनोई ने अपने साथियों को बुलवाकर नीतीश कुमार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान साला नीतीश कुमार नेशनल हाईवे के पास पहुंचा तो बहनोई ने डायल 112 को फोन कर दिया.

पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया: बताया जाता है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो नीतीश कुमार ने पुलिस से भी गाली-गलौज करने लगा. जिससे पुलिस भी गुस्सा गई और जीजा और साले को दोनों को पकड़कर धनरूआ थाने भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मारपीट को सुलझाने गया था साला: बता दें कि जहानाबाद जिले के काको पाली निवासी नीतीश कुमार की बहन की मई मठ गांव में शादी हुई थी. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. इसी विवाद को सुलझाने के लिए साला नीतीश कुमार गया था. जहां दोनों के बीच मारपीट होने लगी.

''लड़ाई साला-बहनोई की थी, इसी बीच डायल 112 को उसके बहनोई कुणाल कुमार ने फोन कर दी थी जब उसका साला नीतीश कुमार पकड़ाया तो वह अपना आपा खो बैठा और पुलिस को गालियां दी थी. दोनों को धनरूआ थाने में भेजा गया है.''-कन्हैया कुमार, डीएसपी- 2

ये भी पढ़ें

मसौढ़ी में ब्रांडेड कंपनियों का नकली सामान बेचनेवाला गिरोह सक्रिय, तीन लाख का नकली सामान जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.