ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी परभणी का दौरा करेंगे, हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलेंगे - PARBHANI VIOLENCE

महाराष्ट्र के परभणी में 10 दिसंबर को संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किए जाने पर हिंसा हुई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी.

Congress Leader Rahul Gandhi to visit violence-hit Parbhani in Maharashtra
राहुल गांधी (File Photo- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के परभणी का दौरा करेंगे. जहां वह हाल में हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों से मिलेंगे. महाराष्ट्र के परभणी में 10 दिसंबर को शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की कांच से बनी प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने राहुल के दौरे का कार्यक्रम साझा किया है, जिसके अनुसार राहुल गांधी अंबेडकर के अनुयायी सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मिलेंगे, जिनकी कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. साथ ही विजय वाकोडे के परिवार से मिलेंगे, जिनकी विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान मौत हुई थी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में राज्य विधानसभा में कहा था कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट से कहा था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया था. इसके अलावा, सीसीटीवी फुटेज में क्रूरता का कोई सबूत नहीं मिला है. सीएम फडणवीस पहले ही परभणी हिंसा की न्यायिक जांच की घोषणा कर चुके हैं.

भाजपा ने बताया 'नाटक'
वहीं, महाराष्ट्र भाजपा के प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गांधी के दौरे को 'नाटक' करार दिया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "ऐसी नौटंकी करने के बजाय, इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि रचनात्मक तरीकों से समाज को कैसे लाभ पहुंचाया जा सकता है. भाजपा और राज्य सरकार समाज और सभी समुदायों को एकजुट रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

यह भी पढ़ें- 'कुछ खुश हैं और कुछ नहीं', महाराष्ट्र सरकार में विभागों के बंटवारे पर बोले अजित पवार

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के परभणी का दौरा करेंगे. जहां वह हाल में हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों से मिलेंगे. महाराष्ट्र के परभणी में 10 दिसंबर को शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की कांच से बनी प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने राहुल के दौरे का कार्यक्रम साझा किया है, जिसके अनुसार राहुल गांधी अंबेडकर के अनुयायी सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मिलेंगे, जिनकी कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. साथ ही विजय वाकोडे के परिवार से मिलेंगे, जिनकी विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान मौत हुई थी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में राज्य विधानसभा में कहा था कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट से कहा था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया था. इसके अलावा, सीसीटीवी फुटेज में क्रूरता का कोई सबूत नहीं मिला है. सीएम फडणवीस पहले ही परभणी हिंसा की न्यायिक जांच की घोषणा कर चुके हैं.

भाजपा ने बताया 'नाटक'
वहीं, महाराष्ट्र भाजपा के प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गांधी के दौरे को 'नाटक' करार दिया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "ऐसी नौटंकी करने के बजाय, इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि रचनात्मक तरीकों से समाज को कैसे लाभ पहुंचाया जा सकता है. भाजपा और राज्य सरकार समाज और सभी समुदायों को एकजुट रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

यह भी पढ़ें- 'कुछ खुश हैं और कुछ नहीं', महाराष्ट्र सरकार में विभागों के बंटवारे पर बोले अजित पवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.